55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम ने गांव सीतो-माजरा में 400 मीटर जे.एस.बी रोड नेटवर्क को किया ध्वस्त

For Detailed News-

पंचकूला, 14 फरवरी- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र अर्बन एरिया एक्ट की राजस्व सम्पदा के गांव सीतो-माजरा में लगभग 1.5 एकड़ में विकसित की गई अनाधिकृत कॉलोनी पर कार्यवाही की गई, जिसमें गांव सीतो-माजरा में 400 मीटर जे.एस.बी रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज व श्री जितेंद्र गिल, नायब तहसीलदार कालका बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। लोगो द्वारा तोड़-फोड़ का काफी विरोध किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी कॉलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम योजना  विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लेना अनिवार्य है और ऐसा न करने पर विभाग द्वारा संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

भारतीय रिज़र्व बैंक ने पंचकूला के नटवाल मे आयोजित किया वित्तीय साक्षरता सप्ताह-2022

For Detailed News-

पंचकूला, 14 फरवरी- भारतीय रिज़र्व बैंक, चंडीगढ़ कार्यालय द्वारा पंचकूला जिला के गांव नटवाल में वित्तीय साक्षरता सप्ताह (एफएलडब्ल्यू) का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन भारतीय रिज़र्व बैंक, हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक श्री जे.के.पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़, नाबार्ड, सिडबी और अन्य बैंक के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री जे.के. पांडे ने कहा कि औपचारिक वित्तीय सेवाओं में डिजिटलीकरण के बढते उपयोग, नागरिकों द्वारा प्रौद्योगिकी समर्थित गैजेट्स तक पहुंच में बढ़ोतरी से, विभिन्न नीतिगत उपायों के माध्यम से भारत सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन के प्रयासों को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल वित्तीय सेवाएं कहीं भी, कभी भी लेनदेन, इंटरऑपरेबिलिटी और  लेनदेन जैसी विशेषताएं लाती हैं, जिसका उपयोग विभिन्न लक्षित समूहों के लिए क्रेडिट और प्रासंगिक वित्तीय सेवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि वित्तीय साक्षरता गतिविधियों के भाग के रूप में, बैंकों को अपनी वेबसाइट, एटीएम और उनकी शाखाओं में लगाए गए डिजिटल डिस्पले बोर्डों पर एफएलडब्लयू 2022 की थीम पर आरबीआई द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों को डिस्पले करके उनके ग्राहकों और आम जनता में जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है। आरबीआई, अनसुचित वाणिज्यिक बैंकों और लघु वित्त बैंकों के अधिकारी वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान देशभर में आमजन के लिए कोविड-19 माहमारी के कारण लागू पारस्पारिक दूरी संबंधी मानकों का पालन करते हुए वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस थीम पर अनिवार्य जागरूकता संदेशों के प्रचार-प्रसार के लिए आरबीआई द्वारा प्रमुख टेलीविजन और रेडियों चौनलो के माध्यम से एक केंद्रीयकृत मीडिया अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह वर्ष 2016 से एक फोकस अभियान के माध्यम से प्रति वर्ष बुनियादी विषयों पर जागरूकता को बढ़ावा देने की आरबीआई की एक पहल है, जो एफएलडब्ल्यू के दौरान जनता के बहुत बड़े हिस्से तक पहुंचने का प्रयास करती है। एफएलडब्ल्यू की गतिविधियां इसके प्रभाव को अधिकतम सीमा तक बढ़ाने के लिए देशभर में बड़े पैमाने पर आयोजित की जाती है।

https://propertyliquid.com

उल्लेखनीय है कि एफएलडब्ल्यू 2022 को 14-18 फरवरी के दौरान ‘डिजिटल चुनो, सुरक्षा के साथ’ की थीम पर मनाया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में, भारत में भुगतान प्रणाली ने कई विकास देखे हैं, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न भुगतान प्रणालियों और प्लेटफार्मों, भुगतान उत्पादों और सेवाओं, जो सभी उपभोक्ताओं (चाहे वे व्यक्ति, फर्म, कॉर्पाेरेट, सरकारें हों या अन्य आर्थिक एजेंट) के लिए डिजिटल भुगतान करने हेतु उपलब्ध हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने आम जन में जागरूकता फैलाने के लिए उक्त विषयों पर पोस्टर और ऑडियो-विजुअल के रूप में भी सामग्री तैयार की है।

डिजिटल डिस्प्ले के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में आरबीआई द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों का अनावरण आरबीआई, नाबार्ड, सिडबी, राज्य स्तरीय बैंकर समिति (एसएलबीसी), हरियाणा और पंजाब, यूटीएलबीसी, भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य बैंकों/हितधारकों की उपस्थिति में किया गया।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को रोकने के लिये शीघ्र ही व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा एक अभियान -उपायुक्त महावीर कौशिक

-सिगरेट एवं तंबाकू सेहत के लिये हानिकारक है और शरीर में लग सकती है कई गंभीर बीमारियां
-सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के किये जायेंगे चालान-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 14 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पंचकूला में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को रोकने के लिये शीघ्र ही व्यापक स्तर पर एक अभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोंगों के चालान किये जायेंगे।


श्री महावीर कौशिक आज जिला सचिवालय के सभागार में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उपायुक्त ने कहा कि सिगरेट एवं तंबाकू का सेवन सेहत के लिये हानिकारक है और इसके सेवन से शरीर में कई गंभीर बीमारियां लग सकती है। उन्होनंे कहा कि सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के तहत सार्वजनिक स्थानों (होटल, रेलवे स्टेशन, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, बस स्टेंड, सिनेमाहाल, स्कूल व काॅलेज आदि) पर सिगरेट, बीडी या किसी अन्य माध्यम से धूम्रपान करने पर प्रतिबंध है और इसकी उल्लंघना करने पर 200 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।


उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान के खिलाफ एक कारगर रणनीति तैयार की जायेगी। ये अधिकारी अपने-अपने अधिकृत क्षेत्रों में छापेमारी करेंगे और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के चालान करेंगे ताकि लोगों में एक कड़ा संदेश जाये। इसके अलावा लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लोगों को धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत करवाया जायेगा। उन्होनंे कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सार्वजनिक कार्यालयों और स्थानों पर (यहां धूम्रपान करना निषेध है ) के संदेश वाले पोस्टर भी लगाये जायेंगे।

https://propertyliquid.com


बैठक में एसडीएम ऋचा राठी, बीडीपीओ मारर्टिना महाजन, सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, एसीपी राजकुमार, प्रदूषणा नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, डाॅ संदीप, डाॅ विकास गुप्ता, डाॅ राजीव नरवाल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कल 15 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे भानु ट्रेनिंग सेंटर, आइटीबीपी पंचकूला में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 14 फरवरी- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कल 15 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे भानु ट्रेनिंग सेंटर,  आइटीबीपी पंचकूला में हरियाणा योग आयोग, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा जिला योगासन  स्पोर्ट्स एसोसिएशन पंचकूला द्वारा हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा योग आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आईटीबीपी के आईजी, डीआईजी कमांडेंट सहित अन्य सभी रैंक के अधिकारी इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आइटीबीपी पंचकूला के सहयोग से 2,000 से अधिक जवान एक साथ फिजिकल मोड पर सूर्य नमस्कार का अभ्यास करेंगे, जिसमें हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ आर्य , हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश चंद्र तथा आईटीबीपी के सभी रैंक के अधिकारी  शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर, भारत सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के बैनर तले इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप से मनाने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम के आयोजकों में पतंजलि योगपीठ, गीता परिवार, हार्टफुलनेस, क्रीड़ा भारती, राष्ट्र योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन और हरियाणा योग आयोग , हरियाणा सरकार शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य के नेतृत्व में प्रस्तावित कार्यक्रम देश के लोगों के बीच खेल के रूप में सूर्य नमस्कार और योगासन की प्रभाविकता के बारे में जागरूकता पैदा करने में मील का पत्थर साबित होगा। यह एक राष्ट्रव्यापी परियोजना है जिसमें आयोजकों ने 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा है। इसमें एक लाख से अधिक संस्थान और सभी राज्यों के 50 लाख से अधिक छात्र/स्वयंसेवक और योग उत्साहीयों को शामिल किया गया है। इसके लिए 1 जनवरी,  2022 से 20 फरवरी, 2022 तक कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक *की, करी अध्यक्षता

-ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों और उनकी रोकथाम को लेकर की गई चर्चा
-पंचकूला का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इनडेक्स) दूसरे जिलों के मुकाबले बेहतर है, फिर भी इस दिशा में किये जाये और प्रयास-उपायुक्त
-शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक को चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर स्क्रीन के माध्यम से दर्शाया जायेगा

For Detailed News-

पंचकूला, 14 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों और उनकी रोकथाम को लेकर चर्चा की गई।


बैठक में बताया गया कि ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये केंद्र सरकार द्वारा जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत की गई है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पंचकूला का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इनडेक्स) दूसरे जिलों के मुकाबले बेहतर है, फिर भी इस दिशा में और कार्य करने की आवश्यकता हैं ताकि ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को बचाया जा सके।

https://propertyliquid.com


जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत गठित जिला टास्क फोर्स का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के साथ नियमित रूप से डाटा सांझा करके स्वास्थ्य जोखिमों के प्रबंधन के प्रयासों के समन्वय के लिये सहयोगी तंत्र विकसित करना है। बैठक में बताया गया कि जलवायु परिवर्तन के कारण लोगों में मुख्यत संास से संबंधित व दूषित जल से होने वाली अन्य बीमारियों का खतरा बढ रहा हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिये सभी संबंधित विभाग जैसे जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, वन, शिक्षा, परिवहन, कृषि अपने-अपने स्तर पर कार्य योजना तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को प्रस्तुत करेंगें ताकि इन बीमारियों की रोकथाम के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा सके।
बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी संबंधित विभागों द्वारा जलवायु संवेदनशील बीमारियों की रिस्क मैपिंग करवाई जायेगी और विभिन्न बीमारियों का एक डाटा बेस भी तैयार किया जायेगा। इसके अलावा डाॅक्टरों तथा पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जायेगा। लोगों को जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूक करने के लिये जगह-जगह पर होर्डिंग्स लगाये जायेंगे। इसके अलावा बहुत कम और बहुत अधिक तापमान वाले क्षेत्रों की पहचान की जायेंगी और पौधारोपण की गतिविधियां बढ़ाई जायेंगी।


बैठक में यह भी बताया गया कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के मुख्यालय में स्थापित मशीन के माध्यम से शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक को चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर स्क्रीन के माध्यम से दर्शाया जायेगा। इसके लिये आवश्यक स्वीकृति लें ली गई हैं। इसके अलावा शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक को नगर निगम के होर्डिंग्स पर आॅन लाईन माध्यम से दर्शाने की योजना हैं ताकि जिलावासी शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक से परिचत रहे। इसके लिये नगर निगम से बातचीत की जा रही है।


बैठक में एसडीएम ऋचा राठी, बीडीपीओ मारर्टिना महाजन, सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, एसीपी राजकुमार, प्रदूषणा नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ संदीप, डाॅ विकास गुप्ता, डाॅ राजीव नरवाल, डीपीओ सविता नेहरा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए दिव्यांगजन पुरस्कार के लिए करे ऑनलाइन आवेदन

सिरसा 14 फ रवरी

For Detailed News-


  राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों में नि:शक्तता, वृद्धावस्था एवं नशामुक्ति के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार प्रदान करती है। जिसके लिए विभाग पहले ऑफ लाइन आवेदन आमंत्रित करता था।

https://propertyliquid.com


  इस वर्ष सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने अपने पोटज़्ल ड्ड2ड्डह्म्स्र.ह्यशष्द्बड्डद्यद्भह्वह्यह्लद्बष्द्धह्म्4.द्दश1.द्बठ्ठ  के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने का निणज़्य लिया है। आवेदन करने के लिए पोर्टल आज 14 फ रवरी से शुरू होगा जो 5 मार्च तक खुला रहेगा।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

इग्नू दिसंबर 2021 की परीक्षा 4 मार्च से

For Detailed News-

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2021 की  सत्रांत परीक्षा  जो कि कोविड के बढ़ते संक्रमण की वजह  से स्थगित कर दी गई थी, वह मुख्यालय अधिसूचना IG/SED/EX-II/TEE/2021 दिनांक 10 फरवरी, 2022 के अंतर्गत  4 मार्च 2022 से प्रारम्भ हो कर  9 अप्रैल 2022 तक चलेगी।

https://propertyliquid.com

डॉ. अनिल के. डिमरी, सीनियर रीजनल डायरेक्टर, रीजनल सेंटर, चंडीगढ़ ने सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे  यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (ignou.ac.in) तथा क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ (http://rcchandigarh.ignou.ac.in) की वेबसाइट और क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ के  फेसबुक पेज पर समय-समय पर देखते रहें  ताकि उन्हें आगामी परीक्षा से संबंधित जानकारी का अपडेट प्राप्त हो सके। किसी भी जानकारी या मार्गदर्शन के लिए शिक्षार्थी क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ ([email protected]) पर ईमेल कर सकते हैं।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

राजकीय महाविद्यालय कालका स्टेडियम में तीसरी इंटर कॉलेज बेसबॉल टूर्नामेंट का उल्लासपूर्वक हुआ समापन

– श्री पीसी भारद्वाज  भूतपूर्व जनरल सेक्रेटरी बेसबॉल फेडरेशन इंडिया ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed News-

पंचकूला, 13 फरवरी- शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी में बसे राजकीय महाविद्यालय कालका स्टेडियम में तीसरी इंटर कॉलेज बेसबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह कॉलेज प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में बड़े उल्लास पूर्वक ढंग से मनाया गया।


कार्यक्रम में श्री पीसी भारद्वाज जी भूतपूर्व जनरल सेक्रेटरी बेसबॉल फेडरेशन इंडिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। श्री पीसी भारद्वाज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए क्योंकि खेलों से हमारा शरीर  सुढृढ़ होता है। उन्होंने कहा कि हमें खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल हमें जीवन में अनुशासन सिखाते हैं।
गेस्ट ऑफ ऑनर श्री अशोक कुमार वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट नेशनल बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया रहे। इन्होंने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है।
श्री अरविंद कुमार जनरल सेक्रटरी हरियाणा बेसबॉल एसोसिएशन, गेस्ट ऑफ ऑनर ने खेल  को युवाओं के लिए प्रेरणादायक और स्वास्थ्य वर्धक कहा। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में स्फूर्ति और शक्ति प्रदान करते हैं।


पहली राष्ट्रीय बेसबॉल चौंपियनशिप का आयोजन बेसबॉल एसोसिएशन दिल्ली द्वारा 25 फरवरी से 28 फरवरी 1985 को नई दिल्ली में किया गया था। बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना दिसंबर 1983 में हुई थी और इनका उद्देश्य इस खेल को बढ़ावा देना था।

https://propertyliquid.com

तीसरे इंटर कॉलेज स्टेट बेसबॉल टूर्नामेंट महिला में प्रथम विजेता टीम एमकेजेके कॉलेज रोहतक की रही। विजेता टीम को ट्रॉफी सर्टिफिकेट और नकद 25 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। द्वितीय स्थान पर सी आई एस के एम कॉलेज  पुंडरी की टीम रही जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी सर्टिफिकेट व 15 हजार रूपए की नकद राशि प्रदान की गई । तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम राजकीय महिला कॉलेज रोहतक की टीम रही इसमें खिलाड़ियों को ट्राफी सर्टिफिकेट व 10 हजार रूपए की नकद राशि दी गई।
समस्त कार्यक्रम के आयोजक डॉ कुलदीप बेनीवाल जी रहे। मंच संचालन श्रीमती गीता ने किया। मंच संचालन रिटायर्ड प्रोफेसर डॉक्टर कुलदीप थिंद  ने भी किया।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में बरवाला खण्ड के गांव रत्तेवाली से महां सफाई अभियान का किया शुभारंभ

– स्वयं पहल करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रत्तेवाली के प्रांगण में लगाया झाड़ू

– महां सफाई अभियान के तहत जिला के सभी गांव पूर्ण रूप से हों स्वच्छ-गुप्ता

-श्री गुप्ता ने रत्तेवाली में हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित किए गए ट्रेनिंग सेंटर का किया उदघाटन

For Detailed News-

पंचकूला, 13 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में बरवाला खण्ड के गांव रत्तेवाली से आज महां सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्वयं पहल करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रत्तेवाली के प्रांगण में झाड़ू लगाया और पोधारोपण किया। स्वच्छता के इस कार्य में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी भागीदार बने।


इसके उपरांत श्री गुप्ता ने ग्राम सचिवालय रत्तेवाली में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां उन्होंने हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित किए गए ट्रेनिंग सेंटर का रिबन काट कर उदघाटन किया।


प्रदेश व जिला वासियों को 16 फरवरी को श्री गुरू रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने गांव रत्तेवाली से महां सफाई अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से महां सफाई अभियान देश के हर गांव व शहर में चलाया जा रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग छह वर्ष पूर्व देश को स्वच्छता का संदेश दिया था ताकि भारत और स्वच्छ व सुंदर बने। उन्होंने बताया कि देश में स्वच्छता के साथ-साथ सड़कों के जाल बिछाने पर विशेष ध्यान दिया गया है और आज विदेशों की तर्ज पर भारत में भी 12 से 16 लेन की सड़कें तैयार की जा रही हैं। पंचकूला-यमुनानगर मार्ग का उल्लेख करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पहले पंचकूला से यमुनानगर तक का सफर तय करने में ढाई से तीन घंटे का समय लगता था और सिंगल लेन होने के कारण दुर्घटना का खतरा भी बना रहता था, परंतु इस मार्ग के फोर लेन होने से पंचकूला से यमुनानगर का सफर मात्र सवा घंटे रह गया है और दुर्घटनाओं में भी काफी कमी आई है।

https://propertyliquid.com

जिला के 14 गांवों में 45 करोड़ रूपए की लागत से की जा रही है सीवरेज की व्यवस्था
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि ‘घर-घर शौचालय’ हों और इसी सोच को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से पूरे देश में गांव व शहरों में अभियान चला कर लोगों को खुले में शौच न करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि गांवों में शहरों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिला के 14 गांवों में 45 करोड़ रूपए की लागत से सीवरेज की व्यवस्था की जा रही है ताकि पंचकूला स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बना रहे।

महां सफाई अभियान 16 फरवरी तक सीमित न रह कर भविश्य में भी रहे जारी
श्री गुप्ता ने कहा कि यह महां सफाई अभियान 16 फरवरी तक सीमित न रह कर तब तक जारी रहे जब तक जिला के सभी गांव पूर्ण रूप से स्वच्छ न हों। इसके लिए सभी 128 गांवों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने आहवान किया कि प्रशासन के साथ-साथ ग्राम पंचायतें, ग्रामीण और युवा भी इस कार्य में बढ-चढ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रख कर स्वस्थ रह सकते हैं।

कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित किए गए प्रशिक्षण केन्द्र में माईक्रो फाइनेंस एग्जिक्ूयटिव और  बैंकिंग एण्ड इंश्योरेंस में 240 घंटे का करवाया जायेगा कोर्स
उन्होंने कहा कि गांव रत्तेवाली में कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित किए गए प्रशिक्षण केन्द्र में इस गांव के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों के युवा कम्प्यूटर की मुफ्त शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इस प्रशिक्षण केन्द्र में 30 कम्प्यूटरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में  25-25 बच्चों के 2 बैच को मॉर्निंग व इवनिंग शिफ्ट में माईक्रो फाइनेंस एग्जिक्ूयटिव और  बैंकिंग एण्ड इंश्योरेंस का कोर्स करवाया जाएगा। 240 घंटे के इस कोर्स के पूर्ण होने पर बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, जिससे वे रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

आने वाला समय कम्प्यूटर का और प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं को मिलेंगे रोजगार के बेहतर विकल्प
श्री गुप्ता ने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस कोर्स में 50 में से 50 सीटो पर बेटियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। श्री गुप्ता ने कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवाने वाली बच्चियों से बातचीत की और उन्हें पूरी लग्न व निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कम्प्यूटर का है और यहां से प्रशिक्षण पूरा करने उपरांत वे अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि जिला में मोरनी के बाद इस तरह का दूसरा केन्द्र रत्तेवाली में खोला गया है।

पिछले लगभग 7 सालो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार करोड़ तथा गांव रत्तेवाली में करवाए गए 11 करोड़ के विकास कार्य
श्री गुप्ता ने बताया कि गांव रत्तेवाली में अब तक 11 करोड़ के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और अनेक विकास कार्य पाईपलाईन में हैं। उन्होंने बताया कि नई सड़कों का निर्माण व नालों की साफ-सफाई का काम मार्च महीने में आरंभ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि अब तक के सात साल के कार्यकाल में उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 4 हजार करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए हैं जिनका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला के लिए पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण का गठन किया है जिससे पंचकूला के विकास को और गति मिलेगी।

महां सफाई अभियान के तहत गलियों और नालों की तनमयता के साथ की जाएगी साफ-सफाई सुनिश्चित-उपायुक्त
इससे पूर्व संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया और उन्हें आश्वासन दिया कि आज से शुरू हुए इस महां सफाई अभियान के तहत गलियों और नालों की तनमयता के साथ साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का यह कार्य एसडीएम और बीडीपीओ की निगरानी में किया जाएगा। श्री महावीर कौशिक ने गांव में हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत शुरू किए गए प्रशिक्षण केन्द्र के लिए गांववासियों को बधाई दी और कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।


इस अवसर पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली की प्रिंसीपल नमिता खुल्लर, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पंचायती प्रकोष्ठ के संयोजक और जिला परिषद के सदस्य देशराज पोसवाल, पार्षद सतबीर चौधरी, सुशील सिंगला, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, गांव रत्तेवाली के सरपंच रौकी राम और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हनुमान जी के सभी कार्य श्रीरामजी स्वयं पूर्ण कर दिया करते थे- साध्वी

For Detailed News-

सिरसा।दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से अलीमोहम्मद में तीन दिवसीय सुंदर कांड कथा का आयो‌जन किया जा रहा है ।

जिसका आज  प्रथम दिवस है। अगले ‌तीन दिनों तक कथा का वाचन किया जाएगा। जिसमें शिष्याओं द्वारा राम भक्त हनुमान की गाथा का वर्णन किया जाएगा। इस दौरान शिष्याओं द्वारा भक्तों द्वारा बताया जा रहा है‌ कि कैसे भगवान से मिला जा सकता है। ऐसी क्या युक्ति है जिससे भगवान के साक्षात्कार किया जा सकता है।कथा के पहले दिन आशतोष महाराज की शिष्या पंकजा भारती कथा का वाचन कर रही है। सुंदर कांड की गाथा का वर्णन करते हुए पंकजा भारती ने कहा कि हनुमान जी राम का कार्य पूर्ण कर जब व‌ापिस लौटे थे। तो सभी हनुमान की प्रशंसा करते है कि उन्होंने मां जानकी की खोज कर ली है। लेकिन हनुमान की दृष्टि भगवान राम को खोजती है। क्योंकि वह प्रशंसा नहीं लेना चाहते है। क्योंकि उन्हें मान की कामना नहीं थी। उन्हें सिर्फ श्रीराम जी प्यारे ‌थे। हनुमान जी के सभी कार्य श्रीराम की कृपा से ही पूर्ण हुए। क्योंकि श्रीराम उनके गुरु है। हनुमान चालीसा में भी वे गुरु का वंदन करते हैं। ‌साध्वी कहती है कि इसलिए आवश्यकता है कि हम भी अपने जीवन में एक पूर्ण संत की तलाश कर श्रीराम का दर्शन अपने घट में करें और संसार में रहते हुए प्रभु की ‌भक्ति करें। ताकि हम भी अपने जीवन को प्रभु के सिमरण से सुंदर बना सकें। जहां भक्त, भक्ति, भगवान का मिलन है तभी जीवन सुंदर है। तभी हम प्रभु के सच्चे भक्त सार्थक हो सकते हैं। साध्वी चंडा भारती ने और मनीषी भारती ने श्रीराम की महिमा का गुणगान भजनों के माध्यम से किया।

https://propertyliquid.com