Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

For Detailed

Panchkula, July, 27th 2025: On the occasion of World Hepatitis Day, Paras Health Panchkula reiterated its commitment to liver health by emphasizing the importance of early diagnosis and comprehensive management of hepatitis and related liver diseases. Through its advanced Department of Gastroenterology and Hepatology, the hospital is taking proactive steps to improve awareness, diagnosis, and treatment outcomes for patients.

Hepatitis is a serious health condition that causes inflammation of the liver and can be triggered by viral infections (particularly hepatitis B and C), excessive alcohol use, prolonged medication use, or metabolic disorders. The real danger lies in how silently the disease can progress—most individuals remain unaware until complications like cirrhosis, liver failure, or even liver cancer begin to appear. Doctors at Paras Hospital Panchkula have noted that some herbal supplements  and ayurvedic drugs are increasingly being seen as a cause of hepatitis .

As per the World Health Organization’s 2024 Global Hepatitis Report, India continues to carry one of the world’s highest burdens of viral hepatitis, with an estimated 40 million people living with chronic hepatitis B and 6 to 12 million with hepatitis C. Despite this, awareness and testing rates remain low, with less than 3% of hepatitis B patients diagnosed and treatment coverage still below 20% for hepatitis C in many regions. These figures are particularly concerning given the rising incidence in semi-urban and tier-II cities, including parts of Haryana.[1] 

In this backdrop, timely screening, early diagnosis, vaccination, and public education are no longer optional—they are critical to preventing irreversible liver damage and curbing the growing public health burden of liver disease in India.

“Paras Health Panchkula offers advanced diagnostic and therapeutic services for liver and gastrointestinal conditions, including Endoscopic Ultrasound for targeted liver biopsies and treatment of gastric varices. The hospital is also preparing to initiate liver transplant services, with a few cases already successfully conducted at its Gurugram facility. “We use state-of-the-art diagnostic tools such as liver function tests, Fibroscan, endoscopy, colonoscopy, and liver biopsy to ensure early detection and effective management of all forms of hepatitis,” said Dr. Rakesh Kochhar, Director – Gastroenterology, Paras Health Panchkula. He emphasized that chronic hepatitis often progresses silently, making early intervention crucial to prevent irreversible liver damage. The hospital’s focus remains on early screening, personalized care, and long-term management.”

The Gastroenterology Department at Paras Health follows evidence-based clinical protocols and ensures a multidisciplinary approach to digestive and liver health. With a strong focus on preventive care, public awareness, and timely intervention, the hospital continues to strengthen its specialised offerings in the region.

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

सीईटी-2025

पंचकूला जिला से 46 बसें अभ्यर्थियों को लेकर यमुनानगर गईं

करनाल और कैथल के अभ्यर्थियों को लेकर 256 बसें पंचकूला पहंुची

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई एसचएसएससी द्वारा आयोजित सीईटी के दूसरे दिन रविवार को पंचकूला जिला के अभ्यर्थियों को 46 बसों के माध्यम से यमुनानगर भेजा गया। करनाल और कैथल जिले के अभ्यर्थियों को लेकर 256 बसें पंचकूला पहुंची।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिला के 6 स्थानों ( कालका, पिंजौर, मोरनी, पंचकूला, बरवाला, रायपुररानी) से पहली शिफट के लिए 25 और दूसरी शिफट के लिए 21 बसें पंचकूला जिला के अभ्यर्थियों को यमुनानगर लेकर र्गईं।

https://propertyliquid.com

उन्होने बताया कि पंचकूला जिला में परीक्षा देने के लिए रविवार को करनाल और कैथल के परीक्षार्थियों को पहली शिफट में करनाल से 80 और कैथल से 45 बसंे तथा दूसरी शिफट में करनाल से 81 और कैथल जिले से 50 बसें लेकर आईं।

दोनों शिफटों के दौरान अभ्यर्थियों को फीडर बस सेवा के माध्यम से परीक्षा केंद्रो तक पंहुचाने और वापस बस अड्डा लाने की व्यवस्था की गई है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

सीईटी-2025

परीक्षा केंद्र के पास अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों से मिली उपायुक्त

अभिभावक बोले, व्यवस्थाएं बहुत बढिया, उन्हें कोई समस्या नही आई

For Detailed

पंचकूला, 27 जुलाई उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने रविवार को सीईटी की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का दौरा किया  और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एमडीसी कांपलैक्स से शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र से थोडी दूरी पर खडे अगली शिफट के अभ्यर्थियों और पहली शिफट के अभ्यर्थियों के अभिभावकों से मिली और उनसे बातचीत की।

बातचीत के दौरान उपायुक्त ने अभ्यर्थियों का हौसला बढाया और परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही वंहा खडे अभिभावकों से भी चर्चा की। अभिभावकों ने बताया कि हरियाणा सरकार की इस अनूठी पहल से इस बार परीक्षा के दौरान किसी को कोई समस्या नही आई। उन्होने इसके लिए हरियाणा सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि पंचकूला मंे बस से उतरते ही उन्हें फीडर बस सेवा के माध्यम से परीक्षा केंद्र तक निशुल्क पहंुचाया गया और अब वापस फीडर बस सेवा के माध्यम से वे बस अडडे तक चले जाएंगे। निशुल्क व्यवस्था से अभ्यर्थी और अभिभावक खुश नजर आए।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

सीईटी को हरियाणा ने बनाया पर्व- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

पंचकूला स्थित पंचकमल में मुख्यमंत्री ने सुना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम

For Detailed

 पंचकूला़, 27 जुलाई  – मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि सीईटी को संपन करवाने के लिए हरियाणा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीम  के रूप में कार्य किया है। इसलिए यह आयोजन पर्व का रूप बन गया है। मुख्यमंत्री ने यह बात आज पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला स्थित पंचकमल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए पहुंचे थे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की प्रतिभाओं (ऐसे व्यक्तित्व जिन्होने समाज और देश के लिए अच्छा काम किया है) और स्ंस्कृति आदि के संबंध में देशवासियों को अवगत करवाते हैं। इससे देश को प्ररेणा मिलती है। मन की बात का कार्यक्रम ज्ञानवर्धक है।

सीईटी के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ऐसी व्यवस्थाएं कि जिससे अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न आए और वे खुशनुमा माहौल में परीक्षा दें। उन्होने कहा कि चाहे प्रशासनिक अधिकारी हों, पुलिस या रोडवेज विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हों सभी ने एक टीम के रूप में काम किया। इसके अलावा अभ्यर्थियों के अभिभावकों और अन्य लोगों ने भी कई स्थानों पर छबीलें लगाई। इस बार सीईटी को हरियाणा ने एक पर्व बना दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, भाजपा के जिलाअध्यक्ष अजय मितल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, बूथ अध्यक्ष नीरू मदन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

सीईटी 2025

पहले दिन पंचकूला जिले में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई परीक्षा

For Detailed

पंचकूला,  26 जुलाई- एचएसएससी द्वारा आयोजित सीईटी की परीक्षा पहले दिन पंचकूला जिले में दोनों शिफ्टों में शांतिपूर्वक तरीके सम्पन्न हो गई। सभी 44 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रही।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सीईटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को बस के आने के 3 से 4 मिनट के अंतराल में ही उनके परीक्षा केंद्रों के लिए निर्धारित बसों में चढाकर रवाना किया गया और समय से सभी को परीक्षा केंद्रों तक पंहुचाया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद दोनों शिफ्टों से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से वापस फीडर बस सर्विस के माध्यम से बस स्टेंड तक पंहुुचाया गया। उसके उपरांत सभी अभ्यर्थी अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

https://propertyliquid.com

परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने पहली शिफ्ट में सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-6 हंसराज स्कूल, सेक्टर-15 भवन विद्यालय के अलावा अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया। दूसरी शिफ्ट में सेक्टर-4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-15 न्यू इंडिया पब्लिक स्कूल के अलावा कई अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई है।

कल भी बंद रहेंगे कोचिंग संस्थान और फोटोस्टेट की दुकाने

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि कल 27 जुलाई को भी सीईटी के मद्देनजर सभी कोचिंग संस्थान और फोटो स्टेट की दुकाने बंद रहेंगी। परीक्षा केंद्रों के आस पास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू रहेगी।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

सीईटी के सफलतापूर्वक संचालन के लिए फिल्ड में डीसी व जिला प्रशासन के अधिकारी

डीसी मोनिका गुप्ता ने ड्राॅप प्वाईंट फीडर बस सेवा का लिया जायजा

For Detailed

पंचकूला,  26 जुलाई- एचएसएससी द्वारा आयोजित सीईटी को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए उपायुक्त पंचकूला जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ दिनभर फिल्ड में मौजूद रही। उन्होंने दोनों शिफ्टों के दौरान ड्राॅप प्वाईंट और फीडर बस सेवा का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी अभ्यर्थी को कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए।

एक अभ्यर्थी की बस छुटी तो उसे यमुनानगर तक विशेष रूप से पंहूुचाया गया

जिले के थापली की एक अभ्यर्थी की बस छूट जाने पर कंट्रोल रूम में हैल्प लाईन 0172-2566262 नंबर पर उसका काॅल आया तो यातायात व्यवस्था के इंचार्ज एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष वाहन की व्यवस्था करवाई और अभ्यर्थी को यमुनानगर पंहुचाया गया। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला बस स्टेंड पर लगभग 50 अभ्यर्थी ऐसे भी पंहुचे, जिनका परीक्षा केंद्र पंचकूला जिला से बाहर मनीमाजरा में था, उनके लिए विशेष रूप से फीडर बस रवाना की गई और सभी अभ्यर्थियों को मनीमाजरा परीक्षा केंद्रों पर भिजवाया गया।

https://propertyliquid.com

दिव्यांगों को घर से परीक्षा केंद्रों तक पंहुचाया

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिला के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए चंडीगढ में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि सभी दिव्यंाग अभ्यर्थियों को फोन के माध्यम से संपर्क कर उनसे सहयोग के संबंध में जानकारी ली गई थी। जिन्होंने जिला प्रशासन से सहयोग मांगा, ऐसे सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों को घर से लेकर उनके परीरक्षा केंद्रों तक पंहुचाया गया और वापसी में उनके घर तक छोडा गया।

यमुनानगर के लिए गई 60 बसे

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला से यमुनानगर तक अभ्यर्थियों को पंहुचाने के लिए जिले के 6 स्थानों (कालका, पिंजौर, मोरनी, पंचकूला, रायपुररानी व बरवाला) से दोनों शिफ्टों में 60 बसे भेजी गई। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला से पहली शिफ्ट के लिए 32 व दूसरी शिफ्ट के लिए 28 बसों के माध्यम से अभ्यर्थियों को यमुनानगर भेजा गया।

परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने मोर्निंग और इवनिंग शिफ्ट के दौरान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

पंचकूला जिलें में 236 बसें के माध्यम से पंहुचे अभ्यर्थी

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिला में बनाए गए 44 परीक्षा केंद्रों में करनाल और कैथल जिलों से 236 बसों के माध्यम से अभ्यर्थी पंचकूला पंहुचे। उन्होंने बताया कि पहली शिफ्ट के लिए करनाल से 63 और कैथल से 35 तथा दूसरी शिफ्ट के लिए करनाल से 85 व कैथल से 53 बसें अभ्यर्थियों को लेकर पंचकूला पंहुची।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

पहले दिन धर्मशालाओं में रूके 561 लोग

व्यवस्थाओं से संतुष्ट लोगों ने जताया हरियाणा सरकार का आभार

For Detailed

पंचकूला,  26 जुलाई- पंचकूला जिले में एक दिन पूर्व पंहुचे अभ्यर्थी व उनके अभिभावकों के लिए धर्मशालाओं और सामुदायिक केंद्रों में ठहरने की निशुल्क व्यवस्था से अभ्यर्थी व उनके अभिभावक संतुष्ट नजर आए। उन्होंने ठहरने और खाने पीने की अच्छी व्यवस्था के लिए हरियाणा सरकार व पंचकूला जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।  

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि एक दिन पूर्व आने वाले अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों के लिए जिले में धर्मशालाओं और सामुदायिक केंद्रों में निशुल्क व्यवस्था की गई है। शुक्रवार रात्रि 561 अभ्यर्थी व उनके अभिभावक धर्मशालाआंे और कम्युनिटी सेंटरों में रूके। सेक्टर-15 स्थित रविदास भवन में ठहरी कैथल की मनीषा ने बताया कि उनके ठहरने और खाने पीने की निशुल्क व्यवस्था की गई थी। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया।  रोडभवन में करनाल से आए एक अभ्यर्थी के अभिभावक ने कहा कि उनके लिए बेहतरीन व्यवस्था जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार द्वारा की गई। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया। करनाल जिले से बेटी की परीक्षा दिलवाने आए सतबीर शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से उनके ठहरने और खाने पीने की बेहतरीन व्यवस्था की गई। इसके लिए उन्होंने हरियाणा सरकार व पंचकूला जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। सेक्टर-26 के सामुदायिक केंद्र में रूके करनाल से आए एक अभिभावक ने व्यवस्थाओं के बारे में कहा कि अच्छी व्यवस्थाएं थी, इसके लिए उन्होंने सरकार व प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

कुलपति नियुक्त

For Detailed

भारत के माननीय राष्ट्रपति एवं इग्नू के विजिटर द्वारा प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त
विश्वविद्यालय की प्रथम महिला कुलपति अगले पांच वर्षो के लिए नियुक्त किया है। प्रोफेसर उमा कांजी
लाल एक प्रसिद्ध शिक्षाविद हैं और उनके पास लम्बा अनुभव है। वो पहले इग्नू मे में प्रोफेसर, डायरेक्टर
जैसे महत्वपूर्ण पदो पर रह चुकी है एवं अभी वर्तमान में कार्यवाहक कुलपति के पद पर तैनात थी।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रोफेसर उमा कांजी
लाल की नियुक्ति विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, और हम मानते हैं कि उनके
नेतृत्व में विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

सीईटी-2025

6 स्थानों से होगी यमुनानगर के लिए बसे रवाना

बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध होगी फीडर बस सेवा

एक दिन पूर्व आने वाले अभ्यर्थियों के लिए धर्मशालाओं और सामुदायिक केंद्रों में की गई है ठहरने की निशुल्क व्यवस्था

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सीईटी परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले के अभ्यर्थियों को लाने व लेजाने के लिए बसें 6 स्थानों से रवाना होगी।

 यह जानकारी उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सरकार के निर्देशानुसार जिला में सीईटी के लिए पूरी तरह तैयार है, सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए है।

जिला पंचकूला के 6 स्थानों से रवाना होगी यमुनानगर के लिए निशुल्क बसें

उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि करनाल व कैथल से उम्मीदवारों का सीईटी परीक्षा के लिए सेंटर पंचकूला रखा गया है। पंचकूला बस स्टेंड पर पंहुचने के बाद फीडर बस सेवा उम्मीदवारों को निशुल्क परीक्षा केंद्र तक पंहुचाएंगी। पंचकूला से परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए मोर्निंग शिफ्ट के लिए कालका, मोरनी और पिंजौर से प्रातः 4 बजे तथा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी से प्रातः 4.30 बजे बसे रवाना होंगी। इवनिंग शिफ्ट के लिए कालका, मोरनी व पिंजौर से प्रातः 9 बजे तथा पंचकूला, रायपुररानी और बरवाला से प्रातः 9.30 बजे बसे रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला में परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों के लिए पंचकूला सेक्टर-5 स्थित बस स्टेंड से फिडर बस सेवा निशुल्क उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 0172-2566262 जारी किया गया है, जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने बताया कि यमुनानगर पंहुचने के बाद जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा फीडर बसों के माध्यम से उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक निशुल्क पंहुचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 53 दिव्यांग उम्मीदवारों को जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा निशुल्क यातायात सुविधा के माध्यम से उनके घर से लेकर चंडीगढ स्थित उनके परीक्षा केंद्र तक पंहुचाया जाएगा।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट/फ्लाईंग स्कवेयर्ड, केंद्र अधीक्षकों को तैनात कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि पुलिस व शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों की बारिकी से जांच कर ली गई है और कमीशन के प्रतिनिधि भी सेंटरों पर पंहुच चुके है। उन्होंने बताया कि पंचकूला बस स्टेंड से परिक्षार्थियों के लिए 100 निशुल्क फीडर बसे तैनात की गई है जो उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों तक पंहुचाएंगी और 11 रूट चिन्हित किए गए है। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र और परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिका संबंधित स्थान पर पंहुचाने के लिए व्यापक पुलिस सुरक्षा प्रबंध कर लिए गए है।

उन्होंने बताया कि एक दिन पहले आने वाले अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों के लिए ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इसके लिए 9 धर्मशालाएं और 22 सामुदायिक केंद्र जोकि परीक्षा केंद्रो के नजदीक है, को रिजर्व कर दिया गया है ताकि उम्मीदवारों के अभिभावक वहां पर आराम कर सके। जो महिला परीक्षा देने के लिए अकेली आई है उनके लिए श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की लक्ष्मी धर्मशाला में ठहरने का निशुल्क प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि बस स्टेंड पर परीक्षार्थियों को जानकारी देने के लिए बैनर व पोस्टर लगाए जाएंगे। हर बस स्टेंड पर सरकारी प्रतिनिधि की नियुक्ति उम्मीदवारों को गाईड करने के लिए विशेषतौर पर रहेगी। परीक्षा केंद्र के गेट के अंदर परीक्षार्थियों और तैनात स्टाॅफ के अलावा  में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान कोई भी अपना मोबाईल अंदर नहीं ले जा सकेगा। उन्होंने बताया कि दोनों दिन कोचिंग सेेंटर व फोटोस्टेट की दुकाने बंद रहेगी।

परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे मोबाईल

पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के लिए सुरक्षा प्रबंध चाक चैबंद किए गए है। पर्याप्त मात्रा में पुरूष व महिला पुलिस कर्मी तैनात किए गए है।

परीक्षा केंद्र के आस पास लागू रहेगी धारा 163

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आस पास भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू रहेगी।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति भी उपस्थित रही।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सीईटी परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित करने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त ने गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव को जिला में सीईटी परीक्षा को सफलतापूर्वक व पारदर्शी ढंग से करवाने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई- गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. सुमिता मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा को लेकर पंचकूला की उपायुक्त व पुलिस उपायुक्त के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और प्रबंधों की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने परीक्षा को शांतिपूर्वक व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने का आश्वासन दिया।

एसीएस डाॅ सुमिता मिश्रा ने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीईटी को लेकर परीक्षार्थियों को सुखद अनुभव है और आने वाले दो दिनों में यह अनुभव और सुखद होने का अहसास हमें करवाना है। उन्होंने विशेषतौर पर बस स्टेंड पर साफ सफाई व शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा।

उपायुक्त ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को बताया कि सीईटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पंचकूला जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिले में 6 स्थानों से यमुनानगर के लिए अभ्यर्थियों को ले जाने के लिए बसे रवाना होगी। इसके साथ ही बाहर से परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को सेक्टर-5 स्थित पंचकूला बस स्टेंड से फिडर बस सेवा के माध्यम से परीक्षा केंद्र में पंहुचाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर पंहुचने के बाद उम्मीदवारों को फीडर बस सेवा के माध्यम से उनके तय परीक्षा केंद्र तक निशुल्क पंहुचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा की गई है।

उपायुक्त ने एसीएस को बताया कि परीक्षा केंद्रों के आस पास भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है। दोनों दिन कोचिंग सेेंटर व फोटोस्टेट की दुकाने पूर्णतः बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एसीएस को परीक्षार्थियों कोयमुनानगर ले जाने के लिए बसों के शैड्यूल की जानकारी दी और साथ ही बताया कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को पंचकूला बस स्टेंड से फीडर बस सेवा के माध्यम से सेंटर तक पंहुचाया जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने एसीएस को पुलिस सुरक्षा प्रंबधंो के बारे विस्तृत जानकारी दी और बताया कि बस स्टेेंड और सभी 11 रूटों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था कर दी गई ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश जागृति, जीएम रोडवेज सुखदेव, डिप्टी डीईओ सुमन चैधरी मोैजूद रही।


https://propertyliquid.com