Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

For Detailed

Panchkula, 22nd July 2025: On the occasion of World Brain Day, Paras Health Panchkula reaffirmed its commitment to advancing neurological care by calling for greater public awareness and early detection of brain-related disorders. In alignment with this year’s global theme, ‘Brain Health for All Ages,’ the hospital underscored the life-saving importance of timely diagnosis and intervention.

With a noticeable rise in neurological conditions such as stroke, epilepsy, Parkinson’s disease, and dementia, particularly among urban, sedentary, and aging populations, Paras Health Panchkula has significantly expanded its focus on comprehensive brain health services.

Dr Deepak Gupta, Senior Director, Neurology, Paras Health Panchkula, on the importance of timely action in neurological care, said, “When it comes to brain-related conditions particularly stroke, time is everything. Every minute lost can mean more damage to the brain—damage that may not be reversible. One of the biggest challenges we face is that people don’t realize how urgent these situations are. They delay coming to the hospital, thinking it’s not serious. However, in stroke, even a short delay can decide whether someone walks again, speaks again, or lives without lifelong support. We need to create more awareness about acting fast and trusting medical help without hesitation in stroke.”

Dr Anurag Lamba, Director, Neurology, Paras Health Panchkula added, “Brain health isn’t just a concern for the elderly it affects people of all age groups. With increasing screen time, stress and erratic lifestyles, even younger individuals are experiencing migraines, anxiety and sleep disorders at an alarming rate. Preventive neurology and lifestyle changes, including mental well being and digital detox, should become part of regular health routines. Raising awareness around these issues is key to protecting brain health in the long run.”

Driven by the increasing burden of neurological disorders in India—fueled by longer life expectancy, chronic stress, and limited awareness—Paras Health Panchkula has enhanced its neurosciences department to deliver timely, multidisciplinary care. The hospital is equipped with advanced neuroimaging tools, specialized ICUs, and a team of experienced neurologists, neurosurgeons, and rehabilitation experts. Its services span acute stroke intervention, long-term management of neurodegenerative diseases, brain and spine surgeries, and personalized neuro-rehabilitation programs—ensuring patients receive expert care across every stage of treatment.

To promote early detection and community involvement, the hospital has also launched routine brain health screenings and public education initiatives. It continues to offer advanced procedures, including stroke management, minimally invasive spine surgeries, and brain tumor interventions.

By combining cutting-edge technology with clinical depth and a patient-first approach, Paras Health remains at the forefront of neurological care, working to ensure healthier outcomes and improved quality of life for individuals across all age groups.

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

*पंचकूला के शहरी विकास को नई गति दे रहा है पीएमडीए, स्वच्छता, सड़कों व आधारभूत ढांचे पर फोकस – सीईओ के मकरंद पांडुरंग*

*प्राधिकरण द्वारा ड्रेनों की सफाई का कार्य पूरा, शहरवासियों को मिली जलभराव से निजात*

For Detailed

पंचकूला, 22 जुलाई – मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशानिर्देशानुसार पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) शहर को स्वच्छ और सुनियोजित बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। मानसून के दौरान शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्राधिकरण द्वारा ड्रेनों की सफाई का कार्य पूरा किया गया है, जिसके चलते मौजूदा बारिश के सीजन में जलभराव की समस्या से लोगों को पूरी तरह से निजात मिली है।

पीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के मकरंद पांडुरंग ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा मानसून सीजन से पहले विभिन्न बैठकों के माध्यम से प्रदेशभर में ड्रेनों वे नालों की सफाई के ‌स्पष्ट निर्देश दिए गए। जिसके अनुरूप प्राधिकरण ने बीते दिनों बरसाती पानी के नालों की सफाई का व्यापक अभियान चलाया और बीईएल फैक्ट्री से औद्योगिक क्षेत्र से होते हुए परशुराम (अमरटेक्स) चौक तक खुला नाला साफ किया गया।

इसके अलावा, दो प्रमुख नालों (एमडीसी से राजीव इंदिरा कॉलोनी तक तथा सेक्टर-1 से औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 तक) के अवरोध हटाकर भी जल निकासी सुनिश्चित की गई है। सड़कों के किनारे पानी जमा न हो इसके लिए नियमित रूप से सड़कों की नालियों की सफाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पीएमडीए के गठन के बाद से शहर में सड़कों की विशेष मरम्मत, बरसाती नालों की सफाई, हरित पट्टियों व पार्कों के रखरखाव, एसटीपी/डब्ल्यूटीपी के संचालन जैसे कार्य नियमित रूप से किए जा रहे हैं। 1 अप्रैल, 2024 के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व नगर निगम, पंचकूला से परिसंपत्तियां अधिग्रहित कर प्राधिकरण ने अपने कार्यों को गति दी है।

पार्कों का सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण

उन्होंने बताया कि एचएसवीपी से हस्तांतरित 11 प्रमुख पार्कों व 19 हरित पट्टियों को अपग्रेड किया जा रहा है। 13.13 करोड़ रुपये की लागत से फव्वारे, ओपन जिम, पगडंडी निर्माण जैसे कार्य किए जा रहे हैं। हर्बल पार्क, सेक्टर-26 के पुनर्विकास का कार्य भी शुरू हो चुका है।

251.17 करोड़ रुपये की स्वीकृत और 446.28 करोड़ की परियोजनाएं पाइपलाइन में

उन्होंने बताया कि शहर की आधारभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पीएमडीए द्वारा 251.17 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें से कई परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कुछ का कार्य आवंटन भी हो चुका है। साथ ही 446.28 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं, जिनमें प्रमुख रूप से सेक्टर 32 में 173 करोड़ रुपये की शूटिंग रेंज, राजीव इंदिरा कॉलोनी में 36 करोड़ रुपये की लागत से 10 एमएलडी एसटीपी, 28.50 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-5सी एमडीसी में एसटीपी और 28.78 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-7 में एसटीपी, राजीव गांधी पार्क का अपग्रेडेशन, अटल पार्क का निर्माण, तथा 150 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) की स्थापना शामिल है।

सड़कों का कायाकल्प

उन्होंने बताया कि पीएमडीए के अधीन ली गई 47.29 किमी लंबी बाहरी सड़कों में से 25.54 किमी की 32 सड़कों की विशेष मरम्मत हेतु 31.92 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। 21.72 किमी लंबी 28 सड़कों की विशेष मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है जबकि 3.82 किमी की 4 सड़कों का कार्य प्रगति पर है। इससे यातायात की सुगमता और सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार आया है।

साथ ही, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ के सहयोग से ट्रैफिक जंक्शनों को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की योजना पर कार्य चल रहा है। पहले चरण में, सेक्टर 6/7, चंडीगढ़-कालका राजमार्ग से शुरू होकर सेक्टर 5,8,9,10 तथा 4/11 से होते हुए ज़ीरकपुर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग तक जाने वाली एक सड़क की डीपीआर तैयार कर ली गई है।

वर्षा जल निकासी प्रणाली का आधुनिकीकरण

श्री के मकरंद पांडुरंग ने बताया कि बाढ़ और जलभराव से निपटने के लिए शहर का संपूर्ण वर्षा जल निकासी का मास्टर प्लान तैयार करने हेतु सलाहकार की नियुक्ति कर दी गई है। पीएमडीए पंचकूला को न केवल स्वच्छता में अग्रणी बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है, बल्कि एक आधुनिक और सुसज्जित शहरी केंद्र के रूप में विकसित करने का संकल्प भी साकार कर रहा है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग नीतियां बनाने में देता है अहम योगदान- मनोज कुमार गोयल

For Detailed

पंचकूला, 22 जुलाई- सरकार की किसी भी योजना की सफलता उसको बनाने में प्रयोग किऐ गये आंकड़ों पर निर्भर करती है। वास्तविक व सटीक आंकड़ों के आधार पर बनाई गई योजना हमेशा नये किर्तिमान स्थापित करती है।


हरियाणा सरकार द्वारा बनाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाएं  बनाने के लिए  सटीक आंकड़े उपलब्ध करवाने में अर्थ  एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग अहम भूमिका अदा करता है।
 ये विचार आज विभाग के मुख्यालय में भारतीय सांख्यिकीय सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अर्थ एवम सांख्यिकीय कार्य विभाग के निदेशक मनोज कुमार गोयल ने रखे। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण दौरान प्रशिक्षु अधिकारी हरियाणा की योजनाओं, नितियों व उनकी क्रियांवयन प्रकिया का बारे में विस्तार से जानेगे।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी लक्की अरोड़ा ने बताया कि भारत सरकार से 4 भारतीय सांख्यिकीय सेवा के अधिकारियों के लिए 5 दिवसीय क्षेत्र अनुभव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम क्रियांवयन मंत्रालय भारत सरकार व अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग हरियाणा सरकार के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु अधिकारियों को विभाग द्वारा किऐ जाने वाले कार्यों के बारे विस्तार से जानकारी दी जाऐगी

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीईटी की तैयारियों की समीक्षा की

परीक्षा के दोनों दिनों में फील्ड में रहे सभी अधिकारी-डीसी मोनिका गुप्ता

पंचकूला जिले से 5 स्थानों से चलेगी, यमुनानगर के लिए बसे

For Detailed

पंचकूला, 22 जुलाई-   हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी 26 और 27 जुलाई को होेने वाले सीईटी की तैयारियों के संबंध में चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के उपरांत पंचकूला लघु सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि सीईटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी अधिकारी अपने अपने विभागों से संबंधित ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि हमें ना केवल पंचकूला जिले में आने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा संपन्न करवाने में उनका सहयोग करना है बल्कि पंचकूला जिला से यमुनानगर जाने वाले अभ्यर्थियों के आने जाने कीे व्यवस्थाओं को भी सही ढंग से सम्पन्न कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 26 और 27 जुलाई को वे सभी अभ्यर्थियों के सहयोग के लिए फील्ड में रहें और आवश्यकता पडने पर उनका पूर्ण सहयोग करे।

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को होेने वाली परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रहेगी। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। दोनों दिनों में न केवल कोचिंग संस्थान बल्कि परीक्षा केंद्रों के आस पास फोटोस्टेट की दुकाने भी बंद रहेगी। परीक्षा केंद्र के अंदर परिक्षार्थी या परीक्षा करवाने के लिए जिन लोगों की ड्यूटी लगी है कोई भी मोबाईल अंदर नहीं ले जा सकेगा।

पांच स्थानों से रवाना होगी, यमुनानगर के लिए बसे

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिले में पांच स्थानों से बसे रवाना होगी। इनमें कालका और मोरनी से मोर्निंग शिफ्ट के लिए प्रातः 4 बजे व इवनिंग शिफ्ट के लिए 9 बजे बसे रवाना होगी। इसी प्रकार पंचकूला बस स्टेंड, रायपुररानी और बरवाला से मोर्निंग शिफ्ट के लिए प्रातः 4.30 बजे व इवनिंग शिफ्ट के लिए 9.30 बजे बसे रवाना होगी। यही बसें यमुनानगर से वापिसी के समय अभ्यर्थियों को लेकर आएंगी। उन्होंने बताया कि बसों के रवाना होने का शेड्यूल दोनों दिन इसी प्रकार रहेगा।

रात्रि ठहराव के लिए भी की गई है व्यवस्था

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जो अभ्यर्थी दूर से आने वाले है यदि वे एक दिन पहले पंहुचते है  तो उनके लिए धर्मशालाओं और गेस्ट हाउसों में रूकने की व्यवस्था की जा रही है ताकि अभ्यर्थियों को कोई असुविधा ना हो।

इस अवसर पर एडीसी निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, डीटीओ कम सचिव आरटीए, एसडीएम कालका संयम गर्ग, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, जीएम रोडवेज सुखदेव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा को डिजिटल बनाने में सीएससी संचालकों की अहम भूमिका- बडौली

कोविड काल में सीएससी संचालक का रहा अहम योगदान- ढांडा

सीएससी संचालक देश के डिजिटल सैनिक- गौरव गौतम

For Detailed

पंचकूला, 22 जुलाई- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली ने आज सैक्टर 1 के लोक निमार्ण गृह में सीएससी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि हरियाणा को डिजिटल बनाने में सीएससी संचालकों की अहम भूमिका है।

इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा और खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

श्री बडौली ने उपस्थित कामन सर्विंस सैंटर संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में चल रहे 27,000़ सीएससी केंद्र संचालकों की बडी भूमिका है। सीएससी संचालक  न केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि गा्रमीण क्षेत्रों में भी  पंचायत स्तर पर सेवाएं दे रहे हैं। सभी 22 जिलों की ग्राम पंचायतें सीएससी नेटवर्क से जुड़ी हैं व सीएससी के माध्यम से 2,000़ महिला ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल उद्यमिता को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होने कहा कि अब ग्रामीणों को पैन, जाति, निवास प्रमाणपत्र, पासपोर्ट जैसी सेवाओं के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही काटने पडते और अब गांवों में ही ये सब सेवाएं उपलब्ध हैं।

श्री बडौली ने सभी सीएससी संचालकों को डिजिटल भारत व डिजिटल हरियाणा की दिशा में प्रधानमंत्री के सपने को मिलकर साकार करने का आह्वान किया।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सीएससी दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि भारत के डिजिटल भविष्य की दिशा में ग्राम से राष्ट्र तक के बदलाव का प्रतीक है।
उन्होने कहा कि कोविड काल में सीएससी का योगदान
वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन, राशन वितरण, टेलीमेडिसिन सेवाएं, और आरोग्य सेतु ऐप की जागरूकता जैसे अहम कार्यों में सीएससी की भूमिका उल्लेखनीय रही है। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार एवं सीएससी के संयुक्त प्रयास से अंत्योदय सरल पोर्टल, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, फैमिली आई डी, प्रोपर्टी आईडी, एवं डिजिटल हरियाणा मिशन को सीएससी नेटवर्क से जोड़ा गया है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

*Processesed 70-75% legacy waste of final dump, despite rainy season*

For Detailed

*Chandigarh, July 21:-* In a landmark move under the ambit of the Swachh Bharat Mission, the Municipal Corporation of Chandigarh is on the brink of transforming the city into a Zero Landfill Model, as it nears the completion of bioremediation of the third and final legacy waste dump at the Dadumajra dumpsite. As per the report only 59,000 Metric Ton legacy waste is remaining to process in the final dump till 21st July upto 5.00 pm.

Commenced on January 25, 2025, the ongoing bioremediation project of 3rd legacy waste dump has already achieved an impressive 70-75% waste processing, despite facing significant weather disruptions — with over 45 rainy days in the last 6 months, each halting operations for more than two days. However, undeterred by these challenges, the project has been accelerated with a 15 to 20-fold increase in deployed machinery and manpower, setting new benchmarks in waste management efficiency.

This final waste mound, comprising approximately 2.40 lakh metric tonnes (LMT) of legacy waste, is being cleared with support from two major Public Sector Undertakings (PSUs) and the existing agency, operating in two dedicated shifts to ensure rapid progress. The completion of this bioremediation effort marks the end of landfill dependency for Chandigarh — a transformative step towards sustainable urban living.

In its determined journey, the Municipal Corporation has successfully navigated multiple complex challenges such as radiological characterization, leachate management, fire control, and safety protocols, adhering strictly to environmental norms and the Star Rating Protocol of Garbage-Free Cities, as prescribed by the Ministry of Housing and Urban Affairs, Government of India.

With this final push, Chandigarh is set to become one of India’s first fully landfill-free cities, emerging as a model of circular waste economy and environmental stewardship.

While speaking about the project, the Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS said that this is not just a waste management achievement, but a declaration of Chandigarh’s commitment to sustainability and smart urban development.

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

महामहिम राज्यपाल ने माता मनसा देवी मंदिर में की पूजा अर्चना 

परिवार सहित माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे महामहिम राज्यपाल 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी  बहुत अच्छा काम कर रहे हैं : राज्यपाल

पंचकूला 21 जुलाई। 

For Detailed

हरियाणा के नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर अशीम कुमार घोष ने आज शपथ ग्रहण करने के पश्चात पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में परिवार के साथ माथा टेक  पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि की कामना की। 

महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर अशीम कुमार घोष अपनी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष एवं परिवार के सदस्यों के साथ  महामाई का आशीर्वाद लिया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बेहतरीन काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्हें असीम आनंद की अनुभूति हो रही है उन्होंने कहा कि यहां पर काफी संख्या में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं और महामाई का आशीर्वाद लेते हैं।

 उन्होंने प्रदेश की  समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि प्रदेश में उनके लायक काम होगा विधि अनुसार वह उसे पूरा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने माता मनसा देवी के चरणों में अपनी तरफ से एक लाख रूपये की राशि अर्पित की। 

इस अवसर पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने महामहिम राज्यपाल को स्मृति चिन्ह  सम्मान स्वरूप भेंट किया।

इस अवसर पर एडीसी एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल सहित जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग नीतियां बनाने में देता है अहम योगदान- मनोज कुमार गोयल

For Detailed

पंचकूला, 21 जुलाई- सरकार की किसी भी योजना की सफलता उसको बनाने में प्रयोग किऐ गये आंकड़ों पर निर्भर करती है। वास्तविक व सटीक आंकड़ों के आधार पर बनाई गई योजना हमेशा नये किर्तिमान स्थापित करती है।
हरियाणा सरकार द्वारा बनाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाएं  बनाने के लिए  सटीक आंकड़े उपलब्ध करवाने में अर्थ  एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग अहम भूमिका अदा करता है।


 ये विचार आज विभाग के मुख्यालय में भारतीय सांख्यिकीय सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अर्थ एवम सांख्यिकीय कार्य विभाग के निदेशक मनोज कुमार गोयल ने रखे। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण दौरान प्रशिक्षु अधिकारी हरियाणा की योजनाओं, नितियों व उनकी क्रियांवयन प्रकिया का बारे में विस्तार से जानेगे।


कार्यक्रम की नोडल अधिकारी लक्की अरोड़ा ने बताया कि भारत सरकार से 4 भारतीय सांख्यिकीय सेवा के अधिकारियों के लिए 5 दिवसीय क्षेत्र अनुभव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम क्रियांवयन मंत्रालय भारत सरकार व अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग हरियाणा सरकार के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु अधिकारियों को विभाग द्वारा किऐ जाने वाले कार्यों के बारे विस्तार से जानकारी दी जाऐगी

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

माता मनसा देवी के लाईव दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

श्रद्धालु श्राईन बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर कर सकेंगे लाईव दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 21 जुलाई- श्रद्धालु अब श्री माता मनसा देवी के लाइव दर्शन कर सकेंगे। श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लाईव दर्शन शुरू किए गए है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए श्राईन बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव ने बताया कि माता के लाईव दर्शन के लिए एक सप्ताह टेंस्टिंग करने उपरांत श्रद्धालुओं के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। श्रीमाता मनसा देवी, चंडी माता व श्री काली माता कालका के लाईव दर्शन वेबसाईट https://www.mansadevi.org.in/  के माध्यम से शुरू कर दिए गए है। अब श्रद्धालु घर बैठे अपने मोबाईल के माध्यम से वेबसाईट पर जाकर आॅनलाईन लाईव दर्शन कर सकेंगे।


उन्होंने बताया कि आॅनलाईन दर्शन में अभी श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता के दर्शन करवाए जाते है आगामी सप्ताह में श्री चंडी माता के दर्शन भी लाईव करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 4 बजे श्री माता मनसा देवी मंदिर व श्री काली माता मंदिर कालका के द्वार खोले जाते हैं। और 4.30 बजे माता की आरती की जाती है। प्रातः 7 बजे श्री माता को दूध व मेवे का भोग लगाया जाता है और 7.15 बजे कन्या पूजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रातः 11 बजे माता को हलवा व पूरी का भोग लगाया जाता है। सायं 7 बजे माता की आरती की जाती है और रात 9.40 बजे सयन आरती की जाती है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

गांव अभयपुर निवासी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिला के 10 लोगों की सुनी समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को निदान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए सभी अधिकारी गंभीरता से समाधान शिविर में आई शिकायतों का समाधान करें।

उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रही थी। उन्होंने गांव अभयपुर निवासी की रजिस्ट्री की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम पंचकूला को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा लोगों की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए पूरे प्रदेश में समाधान शिविर चलाए जा रहे है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर से जुडते है और लोगों की समस्याओं की स्वयं मोनिटरिंग करते है। उन्होंने 10 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निदान के निर्देश दिए। इसमें कोताही की गुंजाइश नहीं है।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 10 लोगों की परिवार पहचान पत्र, निशानदेही, रजिस्ट्री, अंडर पास बनवाने, आर्थिक मदद, पेंशन, डंगे लगवाने, बरसाती पानी को ड्रेन में डाईवर्ट करना जैसी समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, सिंचाई, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, महिला बाल विकास, जिला कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com