सिरसा 26 जून।

जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य पदार्थ तस्करी व प्रयोग निषेध दिवस के अवसर पर स्थानीय रानियां बाजार स्थित रैडक्रॉस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 80 से भी अधिक महिलाओं, पुरुषों व युवाओं ने भाग लिया।

जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया प्रतिभागियों को आह्वान किया कि आज के समय में मादक पदार्थों का सेवन एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। युवाओं का एक बड़ा वर्ग इसके चपेट में आ गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे की तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें ताकि इस पर लगाम लगाई जा सके।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहा है तथा इसके दूरगामी दुष्परिणाम होते हैं। नशा व्यक्ति को धीरे-धीरे निगल जाता है और उसके जीवन को हर तरह से बर्बाद कर देता है। उन्होंने प्रतिभागियों को कहा कि यदि उन्हें किसी नशा करने वाले व्यक्ति का पता चले तो उसे तुरन्त नशामुक्ति केन्द्रों में भर्ती करवाकर समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका अदा करें।
रैडक्रॉस के सहायक पवन कुमार ने प्रतिभागियों को चिट्टा नशा के बारे में बताया कि यह एक खतरनाक नशा है जिसके बारे यदि किसी को इस चिट्टे की हो रही बिक्री के बारे में पता चले तो वह तुरन्त पुलिस को सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई गई कि वह किसी भी तरह का नशा नहीं करेंगे और समाज अथवा गांवों में नशा करने वाले को समझाकर नशा छुड़वाने में सहयोग करेंगे।
