प्रशासनिक खंड उपमंडल परिसर ऐलनाबाद/रानियां में कैंटीन / पार्किंग (कार, जीप, मोटरसाइकिल, स्कूटर आदि) व वीटा बूथ नजदीक अंत्योदय सरल केंद्र ऐलनाबाद के ठेके की नीलामी आगामी 25 मार्च को प्रात: 11 बजे उपमंडल अधिकारी (ना.) कार्यालय में की जाएगी।
एसडीएम शंभू राठी ने बताया कि ठेके की अवधि एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक होगी। इच्दुक बोलीदाता निश्चित तिथि व स्थान पर पहुंच कर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इच्दुक बोलीदाताओं को पार्किंग स्थल के लिए 25 हजार रुपये की राशि 24 मार्च सांय चार बजे से पहले नाजर के पास जमा करवानी होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आमजन किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय के कमरा नंबर छह मे संपर्क कर सकते हैं।
