एसडीएम दिलबाग सिंह ने बताया कि ऐलनाबाद प्रशासनिक खंड उपमंडल व रानियां तहसील परिसर के पार्किंग स्थल तथा कैंटीन ठेके की नीलामी 17 मार्च को प्रात: 11 बजे की जाएगी। नीलामी नायब तहसीलदार ऐलनाबाद व रानियां की अध्यक्षता में उपमंडल अधिकारी कार्यालय ऐलनाबाद में की जाएगी। उन्होंने बताया कि नीलामी में कोई भी इच्छुक बोलीदाता भाग ले सकता है।
उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने के लिए बोलीदाता को पार्किंग स्थल के लिए 25000 रुपये व कैंटीन ेलिए पांच हजार रुपये की राशि 17 मार्च को प्रात: 11 बजे से पहले नाजर के पास नकद अथवा डीडी जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के कमना नम्बर 6 में नाजर से संपर्क कर ले सकते हैं।
