जिलावासियों से करी अपील, सभी नागरिक जागरूकता शिविर में अपनी सहभागिता करें सुनिश्चित

पंचकूला, 11 नवंबर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्त सेवा विभाग द्वारा अक्टूबर से दिसम्बर तिमाही के लिए विशेष अभियान “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” की शुरुआत की गई है, जिसमें विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों में अनकलेम्ड राशि को उनके खाताधारकों द्वारा दावा करने एवं उन्हें राशि वापस प्राप्त करने के बारे में जिलावासियों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इस कड़ी में 14 नवंबर 2025 को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक होटल पल्लवी ग्रैंड, सेक्टर-5 पंचकूला में लोगों को जागरूक करने के लिए कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले में कार्य कर रहे सभी बैंकों के जिला अधिकारी, नियंत्रक अधिकारी, प्रमुख बीमा कंपनियां, म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड विभागों के अधिकारी इस कैंप में भाग लेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि कैम्प में बैंकों व बीमा कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाकर इस विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी तथा भारत सरकार के निर्देशानुसार शॉर्ट फिल्म के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि कार्यक्रम में भाग लेकर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें और स्वयं के साथ-साथ परिवार जनों एवं सगे सम्बन्धियों के साथ जानकारी साझा करें, ताकि वित्तीय संस्थानों में अनकलेम्ड राशि को पात्र लाभार्थी तक पहुँचाने में भारत सरकार के इस अभियान को सफल बनाया जा सके।
