रायपुररानी, 6 जुलाई-
ठरवा गांव और रायपुररानी के एक गुरूद्धारा में चोरों ने दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दे डाला। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर केस दर्ज कर मामलें की जांच शुरू कर दी है।
ठरवा गांव के मामराज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वो खेती का काम करता है और रात को खाना खाकर परिवार के साथ सो गया और जब सुबह 5 बजे उठे तो घर के अंदर बैड पर सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी के ताले टूटे पड़े थे।
For Sale
जिसके बाद सामान की जांच की तो 3 सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, एक गले की तवीज व हार, एक जोड़ा सोने की बाली, नथली, 25 हजार 700 रूपये नगदी चोरी कर ली गई। उधर रायपुररानी में भी शेखां गुरूद्धारा में भी चोरी हुई और पुलिस ने सरन सिंह की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
Watch This Video Till End….
