पंचकूला,
नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटरनशिप कार्यक्रम के तहत युवाओं के माध्यम से स्वछता अभियान आरंभ करवाया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा व्यक्तिगत तौर पर अथवा सामुहिक श्रमदान के माध्यम से कम से कम 50 घंटे स्वच्छता की गतिविधियों के लिये श्रमदान करेंगे।
नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक बीएस बाजवा ने बताया कि 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान की रिपोर्ट प्रतिदिन आॅनलाईन भेजी जायेगी। इस कार्यक्रम में जुड़ने के इच्छुक अन्य युवा आॅन लाईन पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया िकइस अभियान के दौरान डोर टू डोर बैठक, ग्रामीण व स्कूल स्तर की रैली, वाॅल पेंटिंग, पौधारोपण, वैस्ट कोलैक्सन ड्राईव, खाद पीठस, पाॅलिथिन कोलैक्सन और गलियों की सफाई इत्यादि गतिविधियां चलाई जायेगी। इन गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्यों की रिपोर्ट के आधार पर जिला व राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा क्लबों को जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिये 30 हजार, द्वितीय के लिये 20 हजार व तृतीय पुरस्कार के लिये 10 हजार रुपये दिये जायेंगे। इसी प्रकार राज्य स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिये क्रमशः 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रुपये की राशि दी जायेगी। राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिये क्रमशः 2 लाख, एक लाख रुपये व 50 हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिये जायेंगे।
Watch This Video Till End….
