सिरसा 26 जून।
आज स्थानीय नागरिक अस्पताल में डा. सोनिया की अध्यक्षता में जिला एडवाईजरी कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में 5 विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और कमेटी की अनुशंसा पर गोतम अल्ट्रासाउंड केन्द्र डबवाली, सिरसा आईवीएफ सैंटर वाल्मीकि चौक, शाह सतनाम जी स्पैशलिटी होस्पिटल व विवेक डायग्रोस्टिक सैंटर मंडी डबवाली के रिन्यूवल हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया और उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में एडीए मुनीष, डा. विजय पाल यादव, सदस्य गुरविंद्र सिंह व उप निदेशक डा. साहिब राम गोदारा मौजूद थे।
