पंचकूला 24 जून

उपायुक्त डाॅ बलकार सिंह ने बताया कि 25 जून को प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी सायः 7 बजे सेक्टर 9 पंचकूला से मशाल मार्च निकालेगें। यह यात्रा सेक्टर 9 डिस्पैंसरी से आरम्भ होगी और सेक्टर 8 की पार्किंग में सम्पन्न होगी ।
उपायुक्त आज अपने कार्यालय में इस यात्रा के प्रबधो को लेकर आयोजित अधिकारियों की एक बैठक की अघ्यक्षता कर रहें थे। उन्होंने बताया कि इस मार्च में प्रदेश भर के लगभग 425 लोकतंत्र सेनानी शामिल होगें। पंचकूला पहुचने पर स्थानीय व अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया जायेंगा और मशाल मार्च के बाद ये लोकतंत्र सेनानी चण्डीगढ स्थित मुख्यमंत्री निवास के लिये रवाना होगें। बैठक में ए.डी.सी उत्तम सिंह, एस.डी.एम पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
