पंचकूला:
सेक्टर 25 पंचकूला की मार्किट में एक कार ने पहले तो आगे चल रही कार को टक्कर मार दी और उसके बाद कार सवार व्यक्ति की पिटाई कर दी।
गुरमीत सिंह पुरी निवासी नया बांस अम्बाला शहर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को सुबह साढ़े 7 बजे वह अपनी कार से डा. राजेश मोहन के साथ अपने जानकार मनोज वर्मा जोकि सेक्टर 25 पंचकूला में रहते हैं, को मिलने के लिये उनके घर आये थे।
वापसी पर सेक्टर 25 की मार्किट में सुबह एक कार चालक मुकुल बंसल ने उसकी गाड़ी को पीछे से बुरी तरह ठोक दिया।
जिसके बाद उन्होंने गाड़ी रोकी और उससे बातचीत करनी चाही, तो मुकुल बंसल ने गुरमीत सिंह और उसके मित्र डा. राजेश मोहन के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस ने मुकुल बंसल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Watch This Video Till End….
