पंचकूला 11 मई

जिला प्रशासन द्वारा कालका और पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले लोकसभा चुनाव के सभी प्रबंध पुरे करके पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिये रवाना कर दिया गया है। कालका विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 14 से तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की पार्टियों को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय सैक्टर 1 से चुनाव सामग्री, ई.वी.एम और वी.वी.पैट मशीने वितरित की गई। लोकसभा चुनाव के पर्यवेक्षक अश्वनी कुमार राय और उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अघिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने दोनों स्थलों का दौरा करके पुरी प्रक्रिया का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रो तक पहुचाने के लिये 82 बसे लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सभी बसों में जी.पी.एस सिस्टम लगा है और जिला स्तर व विधानसभा स्तर के नियंत्रण कक्षो के माध्यम से इस सभी वाहनों पर निरतंर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा कर्मी भेजे गये है और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में ही मतदान के बाद सभी ई.वी.एम को मतगणना केंद्रों तक पहुचाया जायेगा। मतगणना केंद्रों पर स्ट्राॅग रूम में ई.वी.एम को रखने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ फ्लाईंग टीमों, जोनल मैजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मैजिस्ट्रेट, सैक्टर अधिकारी भी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेगे। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एस.डी.एम पंकज सेतिया, एस.डी.एम कालका श्रीमती मनिता मलिक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
