पंचकूला, 7 मई

लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिये इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम सेक्टर 5 में चल रहे प्रशिक्षण के दो दिवसीय कार्यक्रम में 6 मई को कालका विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित कर्मचारियों को प्रातः व सांयकालीन सत्र में प्रशिक्षण दिया गया, इस प्रशिक्षण में 44 गैरहाजिर रहे पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को पोलिंग प्रशिक्षण का एक और मौका दिया जाता हैं, ये अधिकारी 9 मई को 10 बजे लोक निर्माण विभाग सैक्टर 1 पंचकूला के आॅडिटोरियम में रिपोर्ट करे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि अगर ये अधिकारी व कर्मचारी 9 मई को रिपोर्ट करने में असमर्थ रहते है तो उनके विरूद्ध धारा 134 आर.पी.एक्ट के तहत एफ.आई.आर दर्ज करवाई जायेगी।
