रोहन वालिया, गुरजीत गुर्जर और कुल्दीप शर्मा ने लगाए शानदार तुफानी शतक
पंचकूला 7 नवम्बर : शुक्रवार को प्रथम भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी जिला पंचकूला गली क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन वि़भिन्न ग्राउंडों पर रोमांचक मुकाबले खेले गए। वी.डी. किकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में मानक टाबरा टीम ने रिहौड़ की टीम को 69 रनों से हराया। इस मुकाबले की सबसे बड़े आकर्षण रहे रोहन वालिया, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 45 गेंदों पर 16 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 137 रन की शानदार पारी खेली।
वहीं हंगोली टीम ने भोज टिपरा टीम को 149 रनों से हराया, जिसमें गुरजीत गुर्जर ने 31 गेंदों में 112 रन ठोकते हुए 11 छक्के और 10 चौके जड़े।
इसी प्रकार हंस राज स्कूल में खेले गए मुकाबले में हरिपूर पंचकूला की टीम ने गांव बूर्ज, चण्डीमंदिर की टीम को 117 रनो से पराजित किया जिसमें कुल्दीप शर्मा ने 37 बॉलो पे 142 रन बनाए और प्लेय ऑफ द मैच घोषित किया।
पहले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पंचकूला जिला गली क्रिकेट टूर्नामेंट में आज तीन
क्रिकेट खिलाड़ी रोहन वालिया, कुलदीप शर्मा और गुरजीत गुर्जर ने तूफानी शतक बनाया। आज हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के टी.डी.एल क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस मौके पर पंचकूला के पूर्व जिला खेल अधिकारी श्री डी.के. राणा और टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य अमरजीत कुमार भी मौजूद थे।
स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन एवं पूर्व स्पीकर, हरियाणा विधानसभा श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रथम गली क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 116 टीमें भाग ले रही हैं। आज पंचकूला के 7 ग्राउंडों पर मैच खेले गए। आगे उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 11 नवम्बर को ताऊ देवी लाल मैदान में आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में माननीय राज्यपाल, हरियाणा, प्रो. असीम कुमार घोष मुख्य अतिथि होंगे और विजेता, उपविजेता तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफियां प्रदान करेंगे।
विजेता टीम को 1 लाख रुपये, जबकि उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। और स्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले प्रत्येक खिलोडियों को
शुक्रवार का खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे
ताऊ देवी लाल ग्राउंड हंगोली ने भोज टिपरा को 149 रनों से हराया।
गुरजीत गुर्जर – 112 रन (31 गेंद), 11 छक्के, 10 चौके – प्लेयर ऑफ द मैच
बरवाला ने भगवानपुर को 6 विकेटों से हराया।
दीक्षित भट् – प्लेयर ऑफ द मैच
बटवाल ने टिब्बी को 7 विकेटों से हराया।
राहुल – प्लेयर ऑफ द मैच
वी.डी. किकेट ग्राउंड
मानक टाबरा ने रिहौड़ को 69 रनों से हराया।
रोहन वालिया – 137 रन (45 गेंद), 16 छक्के, 6 चौके – प्लेयर ऑफ द मैच
कुंडी गांव ने खटौली गांव को 7 विकेटों से हराया।
दिपांशु – प्लेयर ऑफ द मैच
जे.आर. क्रिकेट ग्राउंड, नग्गल
ढण्डारडू गांव ने गणेशपुर को 4 विकेटों से हराया।
कपिल धिमान – प्लेयर ऑफ द मैच
अशियाना ने सेक्टर 18 पंचकूला को 2 विकेटों से हराया।
नितिश कुमार – प्लेयर ऑफ द मैच (पुरस्कार प्रदानकर्ता – टूर्नामेट कमेटी के मैम्बर श्री युवराज कौशिक)
दरदा मोरनी ने अलीपुर को 57 रनों से हराया।
प्रवीण सिंह – प्लेयर ऑफ द मैच
ककराली ने खोपर मोरनी को 10 विकेटों से हराया।
मोनू राणा – प्लेयर ऑफ द मैच
सतलुज क्रिकेट ग्राउंड
सरकारी स्कूल सेक्टर 12 ने सरकारी स्कूल कोट को 7 विकेटों से हराया।
इंशान – प्लेयर ऑफ द मैच
सरकारी स्कूल सेक्टर 6 ने हरियाणा मॉडल स्कूल सेक्टर 10 को 20 रनों से हराया।
कृष – प्लेयर ऑफ द मैच
सतलुज स्कूल पंचकूला ने सी.एल. डीएवी स्कूल सेक्टर 11 को 7 विकेटों से हराया।
साबिर अली – प्लेयर ऑफ द मैच
खटौली ग्राउंड
बरवाला ‘ए’ टीम ने बेलवाली को 71 रनों से हराया।
अनुराग राणा – प्लेयर ऑफ द मैच
रत्तेवाली ने टपरियां राहुल टीम को 8 विकेटों से हराया।
अनील – प्लेयर ऑफ द मैच
खेड़ी गांव ने बलोटी को 101 रनों से हराया।
कपिल – प्लेयर ऑफ द मैच
हंस राज स्कूल ग्राउंड
समलेहड़ी ने खेतपुराली को 8 विकेटों से हराया।
राजन – प्लेयर ऑफ द मैच
पारवाला ने मटांवाला को 3 विकेटों से हराया।
गौरव – प्लेयर ऑफ द मैच
सुरजपुर ने बतोड़ ‘बी’ को 6 विकेटों से हराया।
विजय – प्लेयर ऑफ द मैच
निपुण विल टू विन ग्राउंड
सेक्टर 1 पंचकूला ने बागवाला को 6 विकेटों से हराया।
मनोज – प्लेयर ऑफ द मैच
दबकौरी गांव ने जसवंतगढ़ को 41 रनों से हराया।
मुस्ताकिन – प्लेयर ऑफ द मैच
अन्य मुकाबलों में टिकरी मोरनी को श्यामटू के विरुद्ध वॉकओवर मिला व
हंस राज स्कूल को ब्लू बर्ड टीम के न आने की वजह से वॉकओवर मिला।
जारीकर्ता
टीम
टूर्नामैंट कमेटी गली क्रिकेट
