*पंजाब और हरियाणा ने खेलों के क्षेत्र में देश का गौरव राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है – राज्यपाल*
*नशामुक्त हरियाणा-नशामुक्त पंचकूला के संदेश के साथ 116 टीमें लेंगी भाग*
*सभी टीमे आठ जोन में विभाजित — प्रत्येक जोन का नाम स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारियों के नाम पर रखा गया-पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता*
पंचकूला, 6 नवंबर –पंजाब के राज्यपाल एवं यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने आज सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में प्रथम भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जिला गली क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। छह दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 116 टीमें भाग ले रही हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और स्वयं मैदान में उतरकर खेल के कुछ पल उनके साथ साझा किए, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और मनोबल बढ़ा। उनके साथ हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री कटारिया ने नशामुक्त पंचकूला और नशामुक्त हरियाणा के संकल्प के साथ इस गली क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता ग्रामीण और शहरी युवाओं को खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्रदान कर रही है।
राज्यपाल ने कहा कि इस टूर्नामेंट का आयोजन ऐसे महान व्यक्तित्व के नाम पर किया जा रहा है, जो न केवल एक कवि और साहित्यकार थे, बल्कि सच्चे राष्ट्रभक्त थे। श्री अटल बिहारी वाजपेयी का पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित रहा। श्री कटारिया ने कहा कि उन्हें स्वयं भी अटल जी के साथ लंबे समय तक कार्य करने और सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से युवा न केवल अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे, बल्कि अटल जी के जीवन से प्रेरणा भी प्राप्त करेंगे।
राज्यपाल ने कहा कि पंजाब और हरियाणा ने खेलों के क्षेत्र में देश का गौरव राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। हाल ही में महिला विश्व कप क्रिकेट जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस टीम की चार खिलाड़ी पंजाब और हरियाणा से हैं, जो गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश की युवा पीढ़ी को स्वाभिमान और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है। भारत में वर्ष 2036 के ओलंपिक खेलों की तैयारियां भी अभी से प्रारंभ कर दी गई हैं। राज्यपाल ने कहा कि देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा और अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी प्रोत्साहित करें, ताकि वे स्वस्थ रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट में स्कूल, कॉलेज, लेबर कॉलोनी और उद्योग जगत से कुल 116 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें आठ जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन का नाम स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा गया है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित कर उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखना है।
उन्होंने बताया कि विजेता टीम को अटल ट्रॉफी व
1,00,000 रुपये का पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को अश्विनी गुप्ता ट्रॉफी व 51,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, सर्वश्रेष्ठ कैचर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 5,100-5,100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा।
श्री गुप्ता ने बताया कि स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी, पंचकूला पिछले लगभग 15 वर्षों से जिले में क्रिकेट, बैडमिंटन और कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन करती आ रही है। संस्था का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़कर उन्हें नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखना है, ताकि वे समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष गली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा, समाजसेवी श्री प्रदीप गोयल, स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के पैट्रन श्री विनोद मित्तल, प्रधान श्री डी.पी. सोनी, डीपी सिंघल, महासचिव श्री एन.डी. शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र मेहता, सचिव श्री जितेंद्र महाजन, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवी नगर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, पार्षद श्री हरेंद्र मलिक, भाजपा युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष श्री अमित गुप्ता, श्री अमरजीत कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
