उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में अपनी समस्याएं रखकर उनका समाधान करवाने की करी अपील
उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 9 लोगों की समस्याएं
पंचकूला, 6 नवंबर- उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने अधिकारियो को दिए सख्त निर्देश, सभी अधिकारी गंभीरता से व तय समय सीमा में समाधान शिविर में आई हुई जिलावासियों की समस्याओं का करें समाधान।
श्री सतपाल शर्मा ने सैक्टर-21 के श्री वेदपाल की सैक्टर से मलबा हटवाने और सडक की मुरम्मत करवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए एचएसवीपी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व मलबा हटवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस के दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का लघु सचिवालय के सभागार में आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि समाधान शिविर में आई लोगों की समस्याओं की मुख्यमंत्री स्वयं मानिटरिंग करते हैं और समाधान शिविर से वीडियो कांफ्रेंंिसग के माध्यम से जुडते भी हैं।
उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में आज सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिलावासियों की समस्याएं सुन रहे थे। उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में 9 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याआंे के समाधान के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में अपनी समस्याएं रखकर उनका समाधान करवाने की अपील की।
इस अवसर पर नगराधीश जागृति, जिला विकास एव पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, तहसीलदार सुरेश कुमार, जिला वन अधिकारी, जिला बागवानी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई, नगर निगम, नगर परिषद, पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
