कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
पंचकूला, 20 मार्च- नगर निगम आयुक्त श्रीमती अपराजिता ने बताया कि हरियाणा राज्य की पालिकाओं के नवनिर्वाचित प्रधान एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च 2025 को सेक्टर-5 के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्यों की विभिन्न पालिकाओं के जनता द्वारा चुने गए मेयर प्रधान व अन्य सदस्यगण की शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर निगम के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त ने विभाग के अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता, एसडीओ, जेई, एएसओ, चीफ सेनेटरी अधिकारी तथा अन्य कर्मचारियों सहित संबंधित कर्मचारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन करने के संबंध में ड्यूटियां लगाई।
