किसानों को तीन से 10 हॉर्स पावर के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे- उपायुक्त
पंचकूला, 26 फरवरी : किसानों को तीन से 10 हॉर्स पावर के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे। इसके लिये सरल हरियाणा पर 1 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा हरियाणा के किसानों को 3 से 10 हॉर्स पावर के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके लिए सरल हरियाणा पर 1 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। लक्षित लाभार्थी मूल्य निर्धारण के उपरांत सूचीबद्ध कंपनी का चयन करके अपना हिस्सा केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर व विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
उपायुक्त ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल saralharyana.gov.in पर किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सोलर पंप सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे, जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई या फुव्वारा द्वारा सिंचाई करते है और अपने खेत में जमीनी पाईप लाईन दबाकर सिंचाई करते है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के समय परिवार पहचान पत्र, जिसमें मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, कृषि भूमि की जमाबंदी या फर्द तथा घोषणा पत्र प्रार्थी के पास आवश्यक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
