जिला पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
पंचकूला जनवरी 9: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 कक्षा 6 के लिए प्रवेश हेतु परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुशील सारवान ने बताया कि चयन परीक्षा के जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था वे अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/AdminCard/AdminCard या navodaya.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी को यूजर आईडी में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड में जन्म तिथि अंकित करनी होगी । यह परीक्षा 20 जनवरी 2024 को प्रातः 11:30 से 1:30 बजे तक जिला पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र पर दिए गए परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व प्रातः 10:30 तक पहुंचाना सुनिश्चित करें और प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ कर पालन करें ।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी के पास आधार कार्ड या अन्य फोटो लगा पहचान पत्र होना चाहिए। यदि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आए तो सहायता हेतु मोबाइल नंबर 9816159535, 94663 60928 पर संपर्क कर सकते हैं या जवाहर नवोदय विद्यालय मौली जिला पंचकूला में व्यक्तिगत आकर भी संपर्क किया जा सकता है ।
