जिला राजस्व अधिकारी एवं सक्षम अधिकारी भूमि अभिग्रहण सुरेश कुमार ने बताया कि राष्टï्रीय राजमार्ग नंबर 54 के लिए गांव डबवाली, शेरगढ़, सुखेराखेड़ा, आसाखेड़ा, अबूबशहर, चौटाला व सकताखेड़ा की भूमि अभिग्रहण की गई थी। इन गांवों की अभिग्रहित की गई भूमि में पडऩे वाले निर्माण / टयूबवैल व बाग आदि की मुआवजा राशि का वितरण किया जाना है, इसके लिए तहसील कार्यालय डबवाली में कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि इन गांवों से संबंधित व्यक्ति तहसील कार्यालय डबवाली में आकर अपने हस्ताक्षर करें व बैंक खाता, आधार कार्ड व एक वांछित शपथ पत्र साथ लेकर आएं ताकि मुआवजा राशि भू-स्वामीगण के खातों में स्थानांतरित की जा सके। उन्होंने बताया कि गांव डबवाली, शेरगढ़, सुखेराखेड़ा, आसाखेड़ा, अबूबशहर, चौटाला व सकताखेड़ा का अधीन धारा 3ए जारी किया जा चुका है तथा अधिसूचना अधीन धारा 3डी होना अभी शेष है। उन्होंने बताया कि 3डी की अधिसूचना जारी होने तथा अवार्ड घोषित करने के उपरांत नियमानुसार मुआवजा राशि की अदायगी की जाएगी।
