सिरसा 16 जनवरी। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रदेश में श्रमिकों का जीवन यापन सुधारने के लिए श्रम विभाग द्वारा ई-श्रम कार्ड बनाए जा रहे है ताकि श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार श्रमिकों के जीवन यापन को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। श्रमिकों के पंजीकरण करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ पात्र तक पहुचाने के लिए अपने घर की कामवाली बाई, नौकर, आपकी दुक़ान और आसपास के दुकानों में काम करने वाले नौकर, सेल्सगर्ल, सेल्सबॉय, रिक्शा चालक आदि सभी का ऑनलाइन पंजीकरण करवाए। इस योजना के तहत पात्र को 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा है तथा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है । डीसी ने बताया कि ई – श्रम कार्ड बनवाने के लिए पात्र व्यक्ति कि आयु 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए, परन्तु जो व्यक्ति इनकम टैक्स जमा करता है तथा जो CPS/NPS/EPFO/ESIC का सदस्य है, वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता। इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने आस पास के सीएससी मे पंजीकरण करवा सकता है । उन्होंने बताया कि ई-श्रम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए केवल आधार नंबर, मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर चाहिए । उपायुक्त ने बताया कि श्रम विभाग की योजना के तहत 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा के साथ साथ अन्य सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त साईकल , मुफ्त सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि शामिल है। उन्होने बताया कि इस योजना के लाभ के लिए भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जाएगा जिससे देश की किसी भी राशन दुक़ान से राशन मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि ई श्रम कार्ड घर का नौकर – नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर आदि अर्थात सभी तरह के व्यक्ति का पंजीयन हो सकता है।
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.
© 2025 News 7 World. Hosted at Server Plugs.
