कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि जिला सिरसा में उर्वरक की कोई कमी नहीं है, विभाग द्वारा उर्वरकों के भंडार के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। किसान बिजाई के समय में जरूरत के अनुसार ही उर्वरक खरीदें ताकि दूसरे किसानों को भी समय पर खाद मिल सके। किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जाएगी खाद।
उन्होंने बताया कि महानिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग डा. हरदीप सिंह ने विगत दिनों में खाद बनाने वाली मुख्य कंपनियों के साथ बैठक करके राज्य में उर्वरकों की मात्रा का जायजा लिया था। उन्होंने बताया कि डीएपी, एनपीके तथा एसएसपी खादों का रबी की बिजाई के लिए पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर खाद उपलब्ध करवाएं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि सरसों की बिजाई के लिए एसएसपी खाद का प्रयोग करें, क्योंकि एचपी में फास्फोरस के अलावा सल्फर तत्व भी पाए या जाता है जोकि सरसों की फसल में तेल की मात्रा को बढ़ाता है। गेहूं की फसलों की बिजाई में एनपीके 12:32:16 खाद का प्रयोग करें, जिसके तीन मुख्य तत्व नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश मौजूद होते हैं। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है तथा पैदावार भी अधिक होती है।
