-मॉस्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता रखना संक्रमण से बचाव के अचूक उपाय
-टीकाकरण में निभाएं भागीदारी, उपमंडल में 9162 लाभार्थियों को लग चुकी कोरोना वैक्सीन की डोज
एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना के प्रति थोड़ी सी लापरवाही भी स्वयं व दूसरों के लिए खतरा बन सकती है। मॉस्क लगाकर न केवल कोरोना बीमारी से बचा जा सकता है, बल्कि इससे संक्रमण के फैलाव पर भी रोक लगेगी। इसलिए आमजन जिम्मेवारी के साथ कोरोना महामारी से लडऩे में सहयोगी बनें और मॉस्क को अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वयं मॉस्क लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इस टीकाकरण में क्षेत्रवासी अपनी भागीदारी निभाएं।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जरा भी लापरवाही न बरतें। संक्रमण से बचाव नियमों का दृढता से पालन करें। मॉस्क इस बीमारी से बचाव का अचूक उपाय है। मॉस्क लगाकर काफी हद तक संक्रमण से बचाव संभव है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता(बार-बार हाथों को धोना) रखें। संक्रमण बचाव उपायों की पालना करके स्वयं बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से संरक्षित रहने के लिए टीकाकरण का कार्य चल रहा है। अब 45 वर्ष आयु से ऊपर के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा सके। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ताकि हम कोरोनामुक्त होकर इस वैश्विक महामारी को हराने में कामयाब हो सकें। वैक्सीन स्वयं भी लगवाएं और दूसरों को भी वैक्सीन की डोज लेने के लिए प्रेरित करें। सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क रूप से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।
एसएमओ डॉ. हरप्रीत कौर ने टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक उप मंडल में 9162 व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है। लाभार्थी अपने साथ कोई भी एक पहचान का प्रमाण पत्र साथ लेकर जरूर आएं, ताकि टीकाकरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
