*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

पुलिस विभाग ने कई चोरियों की गुत्थी सुलझाई, 5 लाख रुपये से अधिक की चोरीशुदा सम्पत्ति बरामद

सिरसा, 06 मार्च।


               पुलिस विभाग की ओर से फरवरी माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 387 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 5 लाख 46 हजार 200 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।

For Detailed News-


                पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 21 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 4710 बोतल शराब ठेका देसी, 58.25 बोतल शराब नाजायज, 70 किलोग्राम लाहण, 180 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 41 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 79 किलो 600 ग्राम चुरापोस्त, 10 किलो 15 ग्राम अफीम, 3 किलो 385 ग्राम गांजा, 417 ग्राम 175 मिलीग्राम हिरोईन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत तीन अभियोग दर्ज किए गए जिसमें तीन पिस्तोल व एक कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 14 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 78 हजार 160 रुपये की राशि बरामद की गई है।

https://propertyliquid.com