*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से पूरा करें ई-फाइल प्रणाली प्रशिक्षण : सिटीएम

सिरसा, 18 नवंबर।

सिटीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने लिया ई-फाइल प्रणाली का प्रशिक्षण


                राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत जिला के विभागों में ई-फाईल प्रणाली सिस्टम लागू होगा, जिसके बाद इन विभागों में स्वचालित तरीके से फाईलों का प्रबंधन किया जाएगा। ई-आफिस मिशन मोड प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के लिए लघु सचिवालय स्थित सभागार में सिटीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनआईसी की ओर से अधिकारियों/कर्मचारियों को ई-फाइल प्रणाली बारे प्रशिक्षण दिया और उन्हें बताया कि किस प्रकार से फाईलें भेजी जानी हैं। इस अवसर पर सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, डीआईओ एनआईसी रमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

For Detailed News-


                नगराधीश संदीप कुमार ने कहा कि कार्यालयों में भौतिक रूप से फाईलों तथा कागजों का प्रबंधन करने में काफी समय लग जाता था, लेकिन अब ई-फाइल प्रणाली के तहत यह कार्य होगा, जिससे समय तथा श्रम शक्ति की बचत होगी और लोगों को भी काफी सहूलियत हो जाएगी।  इस प्रणाली में कार्य को तय समय में निपटान को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होगी। इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीरता से प्रशिक्षण कार्य पूर्ण करें।

https://propertyliquid.com