*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

जिला की मंडियों में 52442 मीट्रिक टन धान व 2740.95 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 24 अक्तूबर।


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि शुक्रवार तक जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 52442 मीट्रिक टन धान व 2740.95 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।

For Detailed News-


            उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 744 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 18995 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 2709 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 523 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 328 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 1627 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 5915 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 1251 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 788 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 3448 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 43

https://propertyliquid.com

06 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 9314 मीट्रिक टन, सुरतिया में 2170 मीट्रिक टन तथा थिराज में 324 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
            उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 632 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 256 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 84 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 149 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 1057.8 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 562.15 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।