29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

एसडीएम -गौ रक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जयवीर यादव ने किया केलनियां नंदीशाला का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जाएजा 

सिरसा, 29 जून।

पशु पालक पशुओं को सड़क पर न छोड़े खुला, बेसहारा गौ वंश को नंदीशाला में भिजवाने में करें सहयोग :

एसडीएम -गौ रक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जयवीर यादव ने किया केलनियां नंदीशाला का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जाएजा 

For Detailed News-


पशु पालक अपने पशुओं को सड़क पर खुला छोडं़े। यदि कोई ऐसा करता है, तो संबंधित मालिक को जुर्माना किया जाएगा। जिलावासी गौ सरंक्षण की दिशा में सहयोग करते हुए बेसहारा पशुओं को नंदीशाला या किसी गौशाला में भिजवाने में प्रशासन का सहयोग करें। इसके साथ ही नंदीशाला में व्यवस्थाओं के विस्तार व सुविधाओं की उपलब्धता के लिए अधिक से अधिक दान करें, जिससे शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त कर स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। यह बात एसडीएम जयवीर यादव ने केनियां नंदीशाला का दौरा करने के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ नंदीशाला की व्यवस्थाओं व सुविधाओं की उपलब्धता व जरूरतों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि जितनी अधिक मजबूती इस नंदीशाला को मिलेगी, उतनी ही तेजी के साथ शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने की दिशा में काम होगा। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला दानवीरों की नगरी है।

https://propertyliquid.com/

सिरसा को धर्म की नगरी भी कहा गया है। हमारे धर्म व संस्कृति में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। इसलिए दानवीर लोग दिल खोलकर इस पुण्य कार्य में आगे आएं और नंदीशाला के लिए अपने साम्र्थय अनुसार सहयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पशुपालक अपने पशुओं को सड़कों पर खुला न छोड़ें। देखने में आता है कि लोग दुधारू पशुओं को दूध निकालकर सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। पशुओं को सड़कों पर छोडऩे पर पशु मालिक पर पहली बार छह हजार रुपये का जुर्माना किया जागा। दूसरी बार पशु पकड़े जाने पर 12 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा और अगर तीसरी बार पशु मालिक का दुधारु पशु पकड़ा जाता है तो पशु को गौशाला भेज दिया जाएगा और मालिक को वापिस नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के मार्गदर्शन में गौ वंश को गोद लेने की मुहिम चलाई गई है। जिला के कई लोग इस मुहिम से जुड़कर गौ वंश को गोद ले चुके हैं। स्वयं उपायुक्त व प्रशासनिक अधिकारीगण इस पुण्य कार्य से जुड़कर लोगों के लिए प्रेरक बने हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक चारा, खाने-पीने की चीजें व पॉलिथीन को खुलें में न फैकें। सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को गौशाला पहुंचानें में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि शहर को कैटल फ्री बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता शहर को कैटल फ्री करना है और इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। शहर के कैटल फ्री होने से जहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, वहीं गौ वंश सरंक्षण व शहर की स्वच्छता की दिशा में बेहतर कदम होगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से लगातार आवारा गौवंश को नंदीशाला में भिजवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्यों में आमजन के सहयोग की जरूरत होती है। इस दौरान गौ रक्षा सेवा समिति के उपाध्यक्ष आनंद बियानी, सचिव हीरालाल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन सहित अन्य गौसेवक मौजूद थे।

Watch This Video Till End….