पंचकूला की तीनों मंडियों में 16590 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता प्रवासी मजदूरों को मास्क, सेनीटाईजर वितरित करते हुए।

पंचकूला, 20 मई- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने कहा कि बुजुर्गो की हर प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए व बुजुर्गो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुजुर्गो को जागरूक करने के लिए -अकेले नहीं है आप -विषय को लेकर पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया जा रहा है। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष मेहला के निर्देशानुसार अभियान के तहत पैनल के अधिवक्ताओं ने सैक्टर 20 स्थित सामुदायिक केन्द्र पंचकूला में रहे रहे प्रवासी मजदूरों और उनके लिए डयूटी  पर तैनात कर्मचारियों को मास्क, डिटर्जेंट साबुन एवं शैम्पू के पाउच वितरित किए। उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को मास्क पहनने, बार बार साबुन से हाथ धोने और व्यक्तिगत स्वास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया। इसके अलावा उन्हें मोबाईल में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करने और अपनी स्थिति को नियमित रूप से अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घर पर रह कर सभी बुजुर्गो से कॉल पर सम्पर्क करके उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत यदि जिले के किसी भी वरिष्ठ नागरिक को स्थानीय स्तर पर या प्रशासनिक स्तर पर कोई भी समस्या हो तो वह डीएलएसए के हैल्प लाईन नम्बर  0172-2585566 पर सुबह 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा है। इस अभियान में किसानों को फसल अवशेष ना जलाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल अवशेष ना जलाने के प्रति जागरूक करने के लिए पैनल के अधिवक्ताओं ने लॉकडाउन की पालना करते हुए घर पर ही रहकर सभी किसानों को कॉल व वाटसअप पर मैसेज द्वारा जागरूक किया जा रहा है ताकि उनको समय-समय पर जानकारी उपलब्ध हो सके। इसके अलावा सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति उनका लाभ उठा सकें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!