29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त ने किया शहर के गली निर्माण कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिरसा,16 जनवरी।


             उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग गुरूवार को शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे गली निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा निर्माण सामग्री की बारीकी से जांच की। अनियमित्ता की शिकायत पर गली निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री के सैंपल भी लिए गए। उपायुक्त ने नागरिकों की गली निर्माण कार्यों में बरती जा रही अनियमित्ता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शहर के वार्ड नम्बर 4, 5, 9,14 व ए,बी,सी, डी ब्लॉक आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम जयवीर यादव, ईओ एमसी अमन ढांडा, एमई श्रवण बैनीवाल सहित संबंधित अधिकारी साथ रहे।


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि लंबे समय तक इसका लाभ आमजन को मिल सके। उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। गली निर्माण में नियमानुसार उच्च गुणवत्ता के साथ कोई समझोता न किया जाए और किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि गली निर्माण से पूर्व रोलर से अच्छी से गली का जमाव किया जाए ताकि निर्माण के उपरांत गली बैठे नहीं। उन्होंने कहा कि गली निर्माण से पूर्व कालोनीवासियों की सहमति भी लें ताकि गली निर्माण कार्य बाधित न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कालोनीवासियों व शिकायतकर्ताओं  से बातचीत करते हुए कहा कि आमजन शहर के विकास कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें और कोई भी शिकायत होने पर तुरंत अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य तयसमय सीमा तथा बेहतर गुणवत्ता के दर पर करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!