पुलिस लाइन में नि:शुल्क शिविर में करीब 60 पुलिस कर्मियों की हुई जांच व किया उपचार
सिरसा। डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना विभाग की पहली प्राथमिकता है। अगर पुलिस कर्मी पूर्ण रूप से स्वस्थ रहेंगे तो बगैर किसी तनाव के बेहतर ढंग से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर पाएंगे। डीएसपी राजेश चेची आज सुबह पुलिस लाइन के सामुदायिक केेंद्र में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व उपचार शिविर में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। शिविर में विश्वास हेल्थ केयर सिरसा के डॉ. आर विश्वास ने करीब 60 पुलिस कर्मियों की शूगर, ब्लड प्रेशर, जोड़ों का दर्द, सरवाइल, घुटनों का दर्द, तनाव व निंद्रा, पेट के रोग, दमा अलर्जी इत्यादि रोगों की जांच करने के साथ साथ उपचार भी किया। डॉ. विश्वास ने पुलिस कर्मियों को परामर्श देते हुए कहा कि स्वास्थय अनमोल है। वर्तमान में हमारा खान-पान बदल रहा है। इसलिए खान-पान पर विशेष ध्यान दें। उन्होंंने विभिन्न रोगों के उपचार के नियम भी बताए। इस अवसर पर डॉ. विश्वास की टीम से मानसी, बगीचा सिंह सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!


