*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित है।

Chandigarh:

शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित है।शनि देव को न्‍याय का देवता माना जाता है। बहुत से लोग उनसे डरते हैं मगर वह ऐसे देवता हैं जो सभी के कर्मों का फल देते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: ” Life given to Mughal Period through Painting ” By ANUBHAV SOM

उनसे कोई भी बुरा काम नहीं छुपा है। कुंडली में यदि शनि अशुभ हो तो व्यक्ति को किसी भी काम में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिनका शनिवार के दिन कोई न कोई नुकसान होता  है। वो कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन हमेशा शनि उनपर भारी रहता है हर शनिवार शनि देवता कि पूजा की जाती है। मान्यता है कि अगर पूजा सही तरीके से की जाए तो इससे शनिदेव की असीम कृपा मिलती है और ग्रहों की दशा भी सुधरती है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!