29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

लाखों रुपये की 205 ग्राम 50 मिली ग्राम हेरोइन सहिंत चार युवक काबू

सिरसा, 27 नवंबर।


जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला पुलिस ने विभिंन क्षेत्रों से गस्त व चैकिंग के दौरान चार युवकों से लाखों रुपये की 205 ग्राम 50 मिली ग्राम हेरोइन बरामद कि है । प्रथम घटना में नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान जगदम्बे पेपर मिल बेगू रोड़ सिरसा क्षेत्र से दो युवकों को 100 ग्राम 50 मिली ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान नीरज कुमार पुत्र मनोज कुमार वासी गली न.5 भारत नगर सिरसा व संदीप सोनी पुत्र हंसराज सोनी वासी मेन गली किर्ती नगर सिरसा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सैल के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया की पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान जगदम्बे पेपर मिल बेगू रोड़ सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों युवको को काबु कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 100 ग्राम 50 मिली ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।


वहीं एक अन्य घटना में नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान जगदम्बे पेपर मिल बेगू रोड़ सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 90 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान नरेश कुमार उर्फ नेशी पुत्र कश्मीरी लाल वासी गऊशाला मोहल्ला सिरसा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सैल के प्रभारी इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान जगदम्बे पेपर मिल बेगू रोड़ सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।


वहीं एक अन्य घटना में सीआईए  सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव कालांवाली क्षेत्र से एक युवक को 15 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान बिल्लू सिंह उर्फ गगू पुत्र हरभजन सिंह वासी गांव कालांवाली के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की सीआईए सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव कालांवाली क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी

Watch This Video Till End….