Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जिला रैड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार सैंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की जिला स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ।

पंचकूला, 15 नवम्बर- जिला रैड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार सैंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की जिला स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिताओं का  आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में हुआ। इन प्रतियोगिताओं में विभिन विद्यालयों की 16 टीमों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं का उदेश्य दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को विभिन्न परस्थितियों में  दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के बारे मे बेहतर ढंग से सिखाना है। 

एम्बुलेंस ( फर्स्ट एड ) प्रतियोगिताओं का  परिणाम इस प्रकार रहा । सीनियर वर्ग लड़केप्रथमः  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 पंचकूला दिव्तीय: जैनेन्द्रा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला तृतीयः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर पिंजौरजूनियर वर्ग में 

प्रथम:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 पंचकूला

दिव्तीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर पिंजौर

तृतीय:  राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17 पंचकूलालड़कियां सीनियर वर्ग प्रथमराजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूलादिव्तीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर पिंजौर

तृतीय:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूलाजूनियर लड़कियां प्रथम: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूलादिव्तीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला

तृतीय: सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 ए पंचकूलाइन सभी विजेताओं को रैड क्रॉस सचिव ने स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। उन्होंने कहा की प्रतिभागियों को इस प्रकार के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, ओर इस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें। कार्यक्रम के अंत मे नशा न करने की शपथ भी ली गई । इस  अवसर  पर रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी, नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या ने भी इस अवसर पर अपने विचार सांझे किये । डॉक्टर राजकुमार गोयल , श्रीमती नीलम कौशिक ट्रेनर द्वारा इन प्रतियोगीताओं का संचालन करने में निर्णायक की भूमिका की गई ।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply