पंचकुला 29 अक्टूबर :-
पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0 के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा अपराधों व असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाही करते हुए पुलिस थाना रायपुर रानी की टीम द्वारा रायपुर रानी मण्डी मे जीरी की बोरीया चोरी करने के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान राम कुमार पुत्र शिव चन्द वासी गांव झरमडी, लालरू, पंजाब के रूप मे हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर रानी वासी एक आढती ने पुलिस को सूचना दी कि रायपुर रानी मण्डी मे उसकी आढत की दुकान से पिछले कई दिनों से जीरी की बोरिया चोरी हो रही थी । इस बारे उसने पुलिस को सूचना दी । पुलिस द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए अनाज मण्डी रायपुर रानी से आरोपी राम कुमार को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
Watch This Video Till End….
