पंचकूला, 4 अक्टूबर- अश्विन नवरात्र मेला के छठे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 57 हजार 200 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 14 लाख 43 हजार 976 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। आज छठे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 14 व चांदी के 152 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके साथ ही कैनेडा के 135 डालर भी दान स्वरूप अर्पित किए गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि छठे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 77 लाख 77 हजार 13 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा 3 लाख 72 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये। छठे नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा सोने के 38 तथा चांदी के 442 नग दान स्वरूप श्री माता मनसा देवी तथा काली माता के चरणों मे अर्पित किए गए। इसके अलावा यूएस के 62, कैनेडा के 355 डॉलर तथा 30 पोंड भी दान में चढ़ाये गए।
Watch This Video Till End….
