पंचकूला, 30 सितंबर-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान में मीडिया के महत्व पर बल देते हुए कहा कि आज के दौर में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया का आम जन जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। समाज में किसी भी अभियान की सफलता व असफलता मीडिया पर निर्भर करती है। मीडिया के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों विशेषकर युवाओं को मतदान के प्रति प्रेरित कर सकते हैं।
श्री आहूजा आज पंचकूला में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कृत संकल्प है। जिला में चुनावी प्रक्रिया संबंधी गतिविधियां दुरूस्त तरीके से चल रही हैं। सभी एसएसटी टीमें, फलाईंग स्कवेड, वीडियो विंग टीमें तथा अन्य टीमें अपने कार्य मुस्तैदी से कर रही हैं। जिला में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो जिला में कानून एवं सुरक्षा पुख्ता है परंतु ऐहतिआत के तौर पर संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों की पहचान की जा रही है। इसके साथ-साथ ही चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पोलिंग टीमों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर नगराधीश नवीन आहूजा भी उपस्थित थे। फोटो कैप्शन-उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा पंचकूला में मीडिया कर्मियों से बात-चीत करते हुए।
Watch This Video Till End….
