पंचकूला, 30 सितंबर-
इस बार विधानसभा चुनावों में पहली बार सर्विस वोटर के लिए सी डैक के सहयोग से विकसित इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टर बैलेट (ईटीपीबी) जारी किया जाएगा। इसी संबंध में आज भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रोग्रामर ने राज्य के सभी आर.आ.ज़ की मौजूदगी में संबंधित आॅपरेटरों को वीडियो कांफं्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इटीपीबी के तहत सर्विस वोटरों को उनके मेल आइडी पर पोस्टल बैलेट भेजे जाएंगे।
यानी जहां पर सैनिक तैनात है वहां के अफसरों की ये जिम्मेदारी रहेगी कि वे उन्हें ये बेलेट डाउनलोड करके दें। मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिह्न के कॉलम में मताधिकार का प्रयोग कर मतपत्र लिफाफे में सील कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी को डाक के माध्यम से प्रेषित करेंगे। ये पोस्टल बेलेट 8 से 21 अक्टूबर तक डाउनलोड किए जाएंगे। इसके बाद उन्हें डाक द्वारा 24 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे तक चुनाव कार्यालय में पहुंचाना होगा। इसके बाद किसी भी डाक को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चुनाव कार्यालयों से डाक द्वारा पोस्टल बेलेट भेजे जाते थे। इस प्रक्रिया में कई दिन लगते थे। अब सैनिकों की सुविधा व पारदिर्शता के लिए यह व्यवस्था की गई है कि सभी को ईटीपीबी भेजा जाए।
बाक्स-कौन होते हैं सेवा मतदातासेवा मतदाता वो मतदाता हैं,
जो विभिन्न कारणों से अपने मतदान क्षेत्र के बाहर कार्यरत या पदस्थापित हैं। इसमें केंद्रीय सशस्त्र बल, राज्य पुलिस, केंद्र सरकार के कर्मचारी, विभिन्न देशों के भारतीय दूतावासों में राजदूत व अधिकारी-कर्मचारी व विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिक शामिल हैं।
Watch This Video Till End….
