पंचकूला, 29 सितंबर-
उत्तरी भारत के ऐतिहासिक शक्ति पीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर में पहले आश्विन नवरात्र मेला के अवसर पर मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार केशनी आनंद अरोड़ा ने श्री माता मनसा देवी के चरणों में शीश नवाया। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव तथा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर तथा उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद थे।
मुख्य सचिव हरियाणा सरकार केशनी आनंद अरोड़ा ने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञ शाला में आयोजित यज्ञ में आहूतियां भी डाली। इस अवसर पर उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एस. यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
Watch This Video Till End….




