पंचकूला, 26 सितंबर-

भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतोंनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में ईवीएम मशीनों तथा पोलिंग पर्सनस, प्रीजाईडिंग आॅफिसर और अल्टरनेटिव प्रीजाईडिंग आॅफिसर की रेंडमाईजेशन राजनैतिक दलों की उपस्थिति में की।
उन्होंने बताया कि प्रीजाईडिंग आॅफिसर और अल्टरनेटिव प्रीजाईडिंग आॅफिसर का प्रशिक्षण 3 और 4 अक्तूबर को पंचकूला के राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 में किया जायेगा।
Watch This Video Till End….
