
पंचकूला, 6 सितंबर ( ) हरियाणा प्रदेश शिक्षा क्षेत्र में भी देश मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे , इसी को लेकर हरियाणा सक्षम योजना चला रही है। योजना का उद्देश्य है, पर्यटक छात्र लिखने व पढ़ने में सक्षम हो।इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज पंचकूला में सक्षम की कक्षा तीसरी से आठवी की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा का निरीक्षण एससीआरटी , गुड़गांव की निदेशक सुमन नैन ने किया। उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि पंचकूला ज़िला में सक्षम का सारा कार्य विभाग द्वारा दिये दिशानिर्देश के अनुसार हो रहा है। इसके लिए सक्षम करवाने वाली सारी टीम बधाई की पात्र है।
इस बारे में जानकारी देते हुए ज़िला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने बताया कि पंचकूला के 160 विद्यालयों में बने 163 केंद्र बनाए गए थे । इसके लिए सभी विभागों के 398 क्लर्को व असिस्टेंट की ड्यूटी लगाई गयी है। आज गणित व हिंदी की परीक्षा ली गई है व कल सामाजिक विज्ञान व विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी।
एससीआरटी की निदेशक सुमन नैन ने डाइट में पेपरों की फाइनल रिपोर्ट का भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरुपमा कुश, डाइट प्रिंसीपल उर्मिल देवी सहित विभाग के सक्षम में जुटे कर्मचारीभी मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
