पंचकूला, 20 अगस्त-
मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल 21 अगस्त को दोपहर 2 बजे रेड बिशप पंचकूला में बीपीएल कार्ड वितरण के राज्य स्तरीय समारोह के मुख्यातिथि होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज करेंगे।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में 57 हजार नये बीपीएल राशन कार्ड बनाये गये है और पंचकूला में ग्रामीण क्षेत्र के 455 व शहरी क्षेत्र के 72 नये बीपीएल परिवारों को सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में कुल 863319 बीपीएल परिवार है और इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण तथा शहरी क्षेत्र में शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा सर्वें करके 57 हजार नये परिवारों को इस सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान लाभार्थियों के परिवार पहचान पत्र के फार्म भी भरें जायेंगे और विभिन्न विभागों द्वारा विभाग की योजनाओं पर आधारित स्टाल भी लगायें जायेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों के बीपीएल लाभपात्रों से वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद भी करेंगे।
Watch This Video Till End….
