पंचकूला, 12 अगस्त
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस जिला स्तरीय समारोह में 15 अगस्त को हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 13 अगस्त को फाईनल रिहर्सल होगी और इस रिहर्सल की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा करेगें। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा पी.टी. शो और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट और गल्र्ज गाईड की टुकडियों द्वारा शानदार मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री जिला के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों, विद्यार्थियों व नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। आज के इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एल.एस. सैनी, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता जैन सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Watch This Video Till End….



