Day: October 13, 2021
Chandigarh October 13, 2021 For Detailed News- A National Webinar on the “Contemporary Relevance of Mahatma Gandhi’s Philosophy” was held today at the University School of Open Learning Department, Punjab University on the occasion of Gandhi Jayanti. Prof. Madhurima Verma, Chairperson, USOL welcomed the speaker and deliberated upon the relevance of Mahatama Gandhi’s philosophy. Dr. Manmohan Singh was the keynote speaker on the occasion. He referred to the thinkers who shaped Mahatama Gandhi’s personality and spoke of his philosophy. He emphasized upon understanding Mahatma Gandhi’s principles of non-violence, truth and Swaraj in a contemporary perspective. Prof. Pali Bhupinder…
कृषि विज्ञानं केंद्र पंचकूला द्वारा गांव बडोना कलां ब्लॉक रायपुररानी में फसल अवशेष प्रबंधन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
For Detailed News- पंचकूला, 13 अक्तूबर- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कृषि विज्ञानं केंद्र पंचकूला द्वारा गांव बडोना कलां ब्लॉक रायपुररानी में फसल अवशेष प्रबंधन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्म की अध्यक्षता कृषि विज्ञानं केंद्र की समनव्यक डॉ श्री देवी तलपरागड्डा ने की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा फसल की कटाई के बाद खेत में जो पत्ते, डंठल (तना), जड़ और अन्य भाग बच जाता है वो फसल अवशेष की श्रेणी में आता है। फसल अवशेषों क लिए विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक उपयोग विकास के विभिन्न चरणों में हैं। फसल के अवशेष फाइबर…
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया महामाई का आशीर्वाद
-प्रदेशवासियों के लिये उन्नति व समृद्धि की कामना की For Detailed News- पंचकूला, 13 अक्तूबर- अश्विन नवरात्री के अवसर पर आज हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ उनके भाई कपिल विज, भतीजा शुभम विज और गौरव विज व भतीजी आरती विज और भारती विज भी मौजूद रहे । श्री विज ने कहा कि आज अष्टमी का शुभ दिन है और उन्होंने आज माता मनसा देवी के चरणो में शीस नवाकर…
सिरसा, 13 अक्तूबर। For Detailed News- दीपावली पर्व के मद्ïदेनजर एसडीएम जयवीर यादव ने बुधवार को स्थानीय मार्केट व बाजार में जाकर दुकानों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दुकानदारों को गाइड लाइन के साथ पटाखों व अन्य विस्फोटक पदार्थो की बिक्री करने की हिदायत दी। इस दौरान कुलदीप कुमार, एलएफएम भी उपस्थित रहे। https://propertyliquid.com उन्होंने कहा कि कहा कि कोई दुकानदार या अन्य कोई व्यक्ति अवैध रूप से पटाखों का भंडारण न करे। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि थोड़ी लापरवाही से भी हादसे…
For Detailed News- Chandigarh, October 13:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh today inaugurated 5 newly renovated Public Toilet Blocks in Chandigarh. Two Public Toilets in Sector 35-C Market and 2 Public Toilets in Sector 22-C Market and one Public Toilet in sector 22-D, Chandigarh and the same opened for the public. He said that sanitary napkin machine along with incinerator have been provided in the ladies toilet for their convenience. The urinal for children has also been provided. The sufficient lighting arrangement and Exhaust Fans along with proper ventilation have been made for the convenience of Public. He further…
For Detailed News- Chandigarh, October 13: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to start re-carpeting of V-3 road sector 34/44, Chandigarh. Due to this re-carpeting work during the period from 14.10.2021 to 17.10.2021, the roads would be diverted on single road and the general public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh. https://propertyliquid.com
पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 41457 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
-तीनों अनाजमंडियों में 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है For Detailed News- पंचकूला, 13 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य प्रगति पर है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 41457 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 24160 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 17297 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग काॅरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन…
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने परिवार सहित की श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना और लिया महामायी का आशीर्वाद
-देश व प्रदेशवासियों को दी दुर्गा अष्टमी की शुभकामनायें For Detailed News- पंचकूला, 13 अक्तूबर- अश्विन नवरात्री के अवसर पर आज हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने परिवार सहित श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की व यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहुति डाल महामायी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित थे। श्री दुष्यंत चैटाला के साथ उनके पिता व जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अजय सिंह चैटाला, माता व बाढ़डा से विधायक श्रीमती नैना सिंह चैटाला, श्री दुष्यंत चैटाला की धर्मपत्नी मेघना चैटाला व भाई…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.