Day: April 8, 2021
Chandigarh April 8, 2021 For the very first time, Professor Walter J. Koroshetz, Director, NIH National Institute of Neurological Disorders and Stroke (NINDS), NIH Neurological Institute, USA will deliver virtual Public Lecture on April 17, 2021 at 7.00 pm IST entitled “Golden Age of Neuroscience”at Panjab University, University Institute of Pharmaceutical Sciences. This is organize International Brain Research Organization (IBRO) funded virtual “Public Lecture” under IBRO Global Engagement Initiative. For Detailed News- In his public lecture, Professor Koroshetz will specifically highlight the importance of neuroscience education and research. He will also discuss various fascinating developments in the field of Neuroscience. The lecture will be followed by open discussion and…
शिवधाम योजना के निर्धारित लक्ष्यों को समयावधि में पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 08 अप्रैल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों से शिवधाम योजना, ग्रे वाटर मैनेजमेंट व फसल खरीद के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और इस संबंध में अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने शिवधाम योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत शमशान घाट/कब्रिस्तान के जीर्णोद्वार, पानी की व्यवस्था, कच्चे रास्तों को पक्का करना चारदीवारी आदि शामिल है। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के तहत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाएं, ताकि आमजन को योजनाओं का…
For Detailed News- Chandigarh, April 8: Chandigarh Smart City Ltd. has signed MOU with the Chandigarh University on 8th April, 2021 for working together with mutual cooperation for dissemination of respective expertise to achieve common objective. The Chandigarh University has willingly approached the Chandigarh Smart City Limited for associating with it and voluntarily contributing its share of experience for planning, designing and execution of smart city projects. The MOU is signed by Mr. Kamal Kishor Yadav, IAS Chief Executive Officer/CSCL and Prof. Himani Sood, Senior Vice President from Chandigarh University. https://propertyliquid.com As a voluntary initiative, Chandigarh University, will develop an observatory, residing world class amenities…
Chandigarh, April 8:- In another digital push, the Municipal Corporation Chandigarh on Thursday launched the new e-office application in all the offices of Municipal Corporation Chandigarh. The new digital gateway will help cut internal officer procedures which is so far based on manual handling of files and paper movement. For Detailed News- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh launched the e-office app here at command and control centre, MCC building, sector 17, Chandigarh in presence of senior officers and concerned officials of MCC including Sh. Tilak Raj, Sh. S.K. Jain and Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioners, Sh. Sorabh Arora, Joint…
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्रद्धालु चैत्र नवरात्र मेले में टोकन से ही कर सकेंगे माता के दर्शन-अतिरिक्त उपायुक्त
पंचकूला, 8 अप्रैल- आज जिला सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में आगामी 13 से 21 अप्रैल 2021 तक श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में आयोजित होने वाले चै़त्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये। For Detailed News- उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को माता के दर्शन की अनुमति प्रदान की जायेगी। श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में 15 मिनट में 180…
हरियाणा सरकार ने अवैध काॅलोनियों में बसे लोगों की मूलभूत जरूरतें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया है।
पंचकूला, 8 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अवैध काॅलोनियों में बसे लोगों की मूलभूत जरूरतें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इसके लिये सरकार द्वारा नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग की वैबसाईट http://tcpharyana.gov.in/uac को तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से आप उपरोक्त वर्णित वैबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करके आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि ऐसी काॅलोनियो में लोगों की क्या-क्या जरूरतें है या उन्हें क्या-क्या सुविधायें चाहिए, उसका विवरण पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है। इस डाॅटा को अपलोड करने…
Chandigarh April 8, 2021 For Detailed News- On the occasion of World Health Day, Panjab University Alumni Association (PUAA) organised a webinar to discuss the theme of 2021, ‘Diabetes: A Disease or a Lifestyle Problem’. This was the opening lecture of Webinar series “PUAA Wellness Initiative”, wherein the aim is to conduct a campaign that raise awareness and improve knowledge of common diseases, their symptoms and treatment options in an interactive and engaging format. The broad theme of these webinars will be on prevention, diagnosis, treatment options and aiming towards healthy life style. The Chief Guest, Dr. Sanjay Bhadada,…
बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम की दिशा में कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त प्रदीप कुमार
सिरसा, 8 अप्रैल। -दस टीमें गठित, लो परफॉर्मिंग विद्यालयों के अध्यापकों का कर रही मार्गदर्शन-उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सक्षम हरियाणा (शिक्षा) योजना की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम को लेकर अधिकारी योजनाबद्ध तरीके कार्य करें। लो परफॉर्मिंग विद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। For Detailed News- उपायुक्त बुधवार गत सायं लघुसचिवालय स्थित सभागार में सक्षम हरियाणा(शिक्षा) योजना की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान सीटीएम गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने अवसर…
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है।
For Detailed News- पंचकूला, 8 अप्रैल- उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने जिला में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए व कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर जारी किये गये मानक संचालय प्रक्रिया (एसओपी) की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिये कर्मचारियों की टीम का गठन किया है। ये टीम जिला में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का गहनता से पता लगायेंगी ताकि कोविड-19 को आगे फैलने से रोका जा सके। https://propertyliquid.com ये टीम…
IGNOU – Post B. Sc. Nursing, Openmat-xlviii & B.Ed. Programme Entrance Test on Sunday, 11th April, 2021
For Detailed News- Indira Gandhi National Open University (IGNOU) is conducting Entrance Tests for Management Programmes (Openmat-xlviii), B.Ed. Programme and Post Basic B.Sc.Nursing Programme on Sunday, 11th April, 2021 (10:00 AM to 1:00 PM). The Entrance Test is being organized at 120 Examination Centres of IGNOU across the country accommodating 40,170 candidates. Under Chandigarh Regional Centre the Entrance Test will be organized at Lajpat Rai Bhawan, Sector – 15B, Chandigarh accommodating 280 candidates. The Hall-Tickets have already been UPLOADED ON the University website www.ignou.ac.in . The candidates are advised to download the hall ticket by entering the Control No. OR Mobile no. and date…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.