*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

भारतीय जनता पार्टी पंचकुला के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त ज़िला पदाधिकारियों एवं मोर्चों के अध्यक्षों की पहली बैठक को संबोधित किया।

पंचकुला 28 नवंबर: भारतीय जनता पार्टी पंचकुला के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त ज़िला पदाधिकारियों एवं मोर्चों के अध्यक्षों की पहली बैठक को संबोधित किया।साथ ही 29 नवंबर को प्रदेश भर में होने वाली पिछड़ा वर्ग वर्चूअल रैली के आयोजन पर भी चर्चा की।
ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का यह सौभाग्य है कि हमें विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के साथ कार्य करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की नीतियों का ज्ञान देने के साथ निसवार्थ सेवाभाव से मेहनत कर पार्टी हित में कार्य करने को कहा। सभी पदाधिकारियों को अनुशासन मर्यादा एवं पद की गरिमा का आदर करते हुए कार्य करने को कहा गया।


ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने 29 नवंबर को प्रदेश भर में होने वाले पिछड़ा वर्ग वर्चूअल रैली की जानकारी देते हुए इसके आयोजन के लिए भी चर्चा की। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को 8% आरक्षण दिए जाने पर प्रदेश भर में वर्चूअल रैली के माध्यम से पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह जिसमें ओबीसी समाज के लोग माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद करेंगे। वर्चूअल रैली में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री एक साथ जुड़ेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनकड़ व विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा भी विडीओ कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे।


ज़िलाध्यक्ष ने बताया पंचकुला ज़िला में छः स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।रामगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में पंचकूला विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, सेक्टर 20 में श्याम लाल बंसल, एमडीसी में जिला अध्यक्ष अजय शर्मा एवं महामंत्री श्रीमती परमजीत कौर, पंचकूला के गांव बुद्दनपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, गांव बीडघघर में पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा व भाजपा कार्यालय कालका में पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा के साथ महामंत्री विरेंद्र राणा भी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम में ओबीसी समाज के लोगों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। यह सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करेंगे तथा उनके विचार सुनेंगे। सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बैठने का इंतज़ाम किया जाएगा।


आज इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, एसपी गुप्ता, सुशील सिंगला व पूनम कोहली ज़िला महामंत्री वीरेंद्र राणा एवं श्रीमती परमजीत कौर जिला सचिव राजेंद्र नौनिवाल, सुरेंद्र मनचंदा, विनोद सावर्नी, राम रतन शर्मा, श्रीमती कनक रेखा व श्रीमती कमलेश कोषाध्यक्ष दीवान चंद गुप्ता किसान मोर्चा अध्यक्ष स्वर्ण जीत, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुनील धीमान, अल्पसंख्यक मोर्चा कृष्ण अली, एससी मोर्चा सरदार अमरीक सिंह के साथ युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र लुबाना उपस्थित रहे।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

पी सी पी एन डी टी एक्ट के नोडल अधिकारी डॉक्टर विकास गुप्ता के नेतृत्व में आज सुबह गुप्त सुचना के आधार पर पंजाब के बलाचौर (नवाशहर ) में अपंजीकृत सूरी हॉस्पिटल पर रेड की।

पंचकूला, 28 नवंबर   

For Detailed News-

     
  पी सी पी एन डी टी एक्ट के नोडल अधिकारी डॉक्टर विकास गुप्ता के नेतृत्व में आज सुबह गुप्त सुचना के आधार पर  पंजाब के बलाचौर (नवाशहर ) में अपंजीकृत सूरी  हॉस्पिटल पर रेड की। सात लोगों की टीम ने मौके से  लिंग जाँच की  अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड की मशीन, सी सी टी वी फुटेज और पंद्रह हजार रूपए बरामद किये, और बिना डिग्री के डाक्टर उजागर सिंह सूरी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पी एन डी टी एक्ट के तहत पंजाब पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की।

https://propertyliquid.com


डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि हमें पैंतीस हजार में लिंग जांच की गुप्त सुचा मिली जिसके आधार पर हमने अपंजीकृत सूरी हॉस्पिटल बलाचौर पर एक फर्जी ग्राहक को लिंग जांच के लिए पैंतीस हजार रुपए के साथ भेज दिया बाद में फर्जी ग्राहक के इशारे पर हमने सूरी हॉस्पिटल पर रेड की और मौके से एक नर्स बीस हजार रूपए लेकर फरार हो गई, हमारी टीम ने मौके से पंचकूला के दंपति को भी पकड़ा।


डॉक्टर गुप्ता ने बताया भ्रूण हत्या महापाप है हरियाणा सरकार ने भ्रूण हत्या के विरूद्ध कठोर अभियान चलाया है।भ्रूण हत्या और लिंग जांच करने वालों को पांच साल की सजा का प्रावधान है।पंचकुला हरियाणा के उन चार जिलों में है जिनमें एक हजार लड़को पर नो सो चालीस लड़कियों का रेशो है।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Cleanliness drive at PU

Chandigarh November 28, 2020

The Horticulture Division, Panjab University today organized a cleanliness drive “Swachh Bharat Abhiyan” under kind patronage of Prof. Raj Kumar,Vice Chancellor.

For Detailed News-

 Er. Anil Thakur, Divisional Engineer (H), alongwith his staff and workers of Horticulture carried out the cleanliness drive from Gate no. 1 to Gate no. 2 covering areas around Arts Blocks, Department of Laws, Student Centre etc.

About 4 trolleys of waste which included polythene bags and other such single use plastic items were removed from the campus. The flower beds at Gate no. 1 and 2 were replenished to beautify the entrance of the campus. 

https://propertyliquid.com

Er. Anil Thakur said  that the Horticulture Division of Panjab University is always making its best efforts to make the campus cleaner and greener and such drives are carried out from time to time to spread the message of “Swachh Bharat”.

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Commissioner inaugurates Open Street Campaign

Chandigarh, November 28:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh-cum- CEO, Chandigarh Smart City Ltd. today inaugurated ‘Open Street Campaign’ at Rose Garden -Sec 17 underpass. During the inauguration officials of CSCL and citizens of Chandigarh were present.

For Detailed News-

While sharing about the challange, the CEO said that the Streets for People Challenge pushes cities to reimagine their streets as public spaces through the lens of economic regeneration, safety, and child-friendly interventions, in order to ensure a green recovery from COVID-19.

https://propertyliquid.com

He said that the Challenge comprises two stages. Stage 1 of the challenge, which runs until February 2021, requires each city to identify and test at least one flagship walking project and enhance liveability in one neighbourhood. The potential locations for the flagship project may include streets and public spaces around transit hubs, heritage zones, commercial streets, market areas, recreational corridors, or any zone with high footfall. The Challenge considers participatory approach as its core value. A city-led design competition will form an integral component of the Challenge to gather innovative ideas from professionals across the country. The Smart Cities Mission will shortlist 11 cities, through a reputed panel of experts, which would then move to Stage 2 of the Challenge. The evaluation will be based on the pilots and conceptual city-wide scale-up proposals submitted by the registered cities. The shortlisted cities will receive an award, a citation, and guidance from national and international experts to further develop and commence their scale-up plans submitted in Stage 1. This stage will extend until May 2021.

During the course of the Challenge, cities will receive assistance through online training workshops, knowledge resources, peer-to-peer learning discussions with fellow cities, and interactions with local civil society organisations (CSOs) and design experts to strategise and implement pilots, while also developing their scale-up proposal. The Challenge is intended to inspire cities to transform these temporary interventions into permanent infrastructural facilities.

He said that Chandigarh is one of the 113 cities to have registered for the Streets for People Challenge, an initiative of Smart Cities Mission, Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA), Government of India. The India Programme of the Institute for Transportation and Development Policy (ITDP) is the knowledge partner of the Smart Cities Mission in conducting this challenge and guiding cities through it.

He said that the registered cities will implement quick, innovative, and low-cost interventions to make their cities walkable, with a focus on placemaking and liveability. Community engagement is a key component of the Challenge, and its success depends on active coordination between the city and its citizens. To ensure this transformation, Chandigarh is committed to working with its citizens as it develops and implements the proposals.

Chandigarh envisions citizens to participate in its efforts to achieve community driven public spaces.

During the inaguration various unique initiatives event comprised  such as:

a.     Sketch your Vision for the Street

b.     Art Exhibition

The objective of the event was to make the participants aware about the challenge and take suggestions of the residents of the city on the design of the Flagship and neighbourhood Pilot Locations.  The vision of the citizens shall be taken forward and various design groups comprising of students shall take it forward through design competition and shall prepare the concept design which again will be put forward for citizen’s review.

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

बेर के बाग के पौधों के फलों की नीलामी 3 दिसंबर को

सिरसा, 28 नवंबर।


            राजकीय बाग एवं नर्सरी सिरसा में बेर के बाग के फलों की नीलामी 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे की जाएगी।

For Detailed News-


            यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी रघुबीर सिंह ने बताया कि निलामी दो एकड़ में बेर, आम व जामुन के तीन-तीन पेड़, जोकि नर्सरी की बाउंडरी पर खड़े हैं की निलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बोलीदाता को 10 हजार रुपये की अग्रिम राशि बोली से पहले जमा करवानी होगी। यह राशि सफल बोलीदाता की प्रथम किस्त में समायोजित कर दी जाएगी और असफल बोलीदाता को यह राशि वापिस दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि निलामी से संबंधित अन्य सभी शर्तें मौके पर बताई जाएगी। उन्होंने बताया कि बोली राजकीय बाग एवं नर्सरी सिरसा में होगी। 

https://propertyliquid.com

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

कस्टम हायरिंग सैंटर के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन एक दिसम्बर से

सिरसा, 28 नवंबर।


            सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि कस्टम हायरिंग सैंटर के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन का कार्यक्रम तय किया गया है। कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन खंड अनुसार एक दिसंबर 2020 से किया जाएगा, जिसमें एक दिसंबर को सिरसा, दो दिसंबर को नाथुसरी चौपटा, तीन दिसंबर को औढ़ा, चार व आठ दिसंबर को ऐलनाबाद, 9 दिसंबर को डबवाली, 9 व 10 दिसंबर को बड़ागुढ़ा, 11 दिसंबर को रानियां खंड के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

For Detailed News-


            उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की गठित कमेटी के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। इस कमेटी में उप कृषि निदेशक के प्रतिनिधि, सहायक कृषि अभियंता के प्रतिनिधि व संबंधित खंड पंचायत अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी सीएचसी अपने कृषि यंत्रों को भौतिक सत्यापन के कार्यक्रम अनुसार अपने कृषि यंत्र कलस्टर के शैड में सही ढंग से रखें। इसके अलावा भी सभी अपने कृषि यंत्रों पर पक्के रंग से कस्टम हायरिंग सैंटर का नाम, पता व स्कीम का नाम लिखवाएं तथा अपने शैड के ऊपर अपनी सीएचसी के नाम का पोस्टर चस्पा कर रखें। उन्होंने बताया कि अपने कृषि यंत्रों का निर्माण वर्ष व क्रम संख्या खुदवाकर रखें, ताकि भौतिक सत्यापन कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। सभी सीएचसी अपने रजिस्टर की 2 फोटो कॉपी भी साथ रखें, जिसमें उन्होंने अपना किया हुआ कार्य दिखाया हुआ है।

https://propertyliquid.com


            उन्होंने बताया कि जो सीएचसी अपने कृषि यंत्रों के बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र के साथ फोटो, घोषणा पत्र विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर चुके है, वे अपने कृषि यंत्रों के बिल, ई-वे बिल, कृषि यंत्र के साथ फोटो, घोषणा पत्र व अन्य दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता, सिरसा के कार्यालय में एक दिसंबर तक जमा करवाएं।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

12 दिसंबर को लोक अदालत का होगा आयोजन

सिरसा, 28 नवम्बर।

For Detailed News-


            हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 12 दिसंबर 2020 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले की विभिन्न अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में हर तरह के लंबित केसों की सुनवाई की जाएगी।

https://propertyliquid.com


            जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि आपसी सहमति से हल हो सकने वाले मामलों में लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं और लोक अदालत में सुनाए गए फैसले की भी उतनी ही अहमियत है जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है।