29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

पचंकूला:

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 39 नाकें व 3 ड्रंकन ड्राईविंग के नाके लगाकर , 1296 वाहन जांचे तथा  03 आरोपीयो गिरफ्तार किया ।    

For Detailed News-

माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग ।   

जिला पुलिस पचंकूला के द्वारा शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक दिनांक (21/11/2020 व 22/11/2020 की रात्रि) सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई । जिला पुलिस उपायुक्त पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 37 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।           

    जिला पचंकूला में पुलिस नें नाईट डोमिनेशन के दौरान के दौरान कुल 1296 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 315 टूव्हीलर, 559 फोरव्हीलर, 213 एल0सी0वी0तथा 209 एच0सी0वी0 शामिल थे । जिनमे 42 वाहनों का चालान, एक व्हीकल को इम्पाऊण्ड करके , 03 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही करके गिरफ्तार किया गया  । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के 3 नाके लगाकर कुल 02 चालान किये गये ।   

https://propertyliquid.com  

  जिला पचंकूला में पुलिस नें  नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 01 आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके अवैध 9 बोतल देस्सी शराब बरामद की गई ।     

 जिला पचंकूला में पुलिस ने नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 02 आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने जुआ अधिनियम के तहत 1440 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया ।पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 28 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकूला पुलिस अभी तक 14903 लोगो पर मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।   

पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान ग्रामीण इलाकों में लगाये गये ठीकरी पहरो पर निगरानी व चैकिगं की गई ।   

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने निकाला कोरोना के खिलाफ पैदल मार्च, वितरित किए गए मास्क व सैनिटाइजर

कैथल, 22 नवंबर-

For Detailed News-

योनो एस बी आई एप्लिकेशन की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा कैथल के कर्मचारियों द्वारा जिला में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमे बैंक के कर्मचारियों ने शहर में पैदल मार्च निकाला। उन्होंने आम जनता से डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए योनो एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।

https://propertyliquid.com

बैंक कर्मचारियों ने बताया कि योनो एस बी आई एप्लिकेशन के द्वारा जनता घर बैठे बैंकिंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों में आने वाले ग्राहकों को कोरोना काल में मास्क, सैनिटाईजर व सोशल डिस्टैंस रखने के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है। बैंक कर्मचारियों ने मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

कामधेनु गौशाला सोसायटी पिंजौर में आज गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया महोत्सव में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यअतिथि थे।

For Detailed News-

पंचकूला 22 नवंबर-   कामधेनु गौशाला सोसायटी पिंजौर में आज गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया महोत्सव में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यअतिथि थे। श्री ग़ुप्ता ने कार्यकर्म में  बोलते हुए कहा कि गो-सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है, गो-सेवा करने से देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। श्री गुप्ता ने कामधेनु गौशाला पिंजौर को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख का अनुदान देने की घोषणा की । उन्होंने कहा की सीएम मनोहर लाल की मंसा है हरियाणा में कोई गाय सड़क पर न घूमे कई बार सड़क पर घूम रही गाय से दुर्घटना भी हो जाती जिसमे किसी आदमी की जान भी चली जाती, ऐसी गायों को गौशाला पहुँचाना आम आदमी का भी कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि गाय को बासी चारे और खाने के बासी  सामान से भी बचाने की भी जरुरत है, गाय के हरे चारे को खुला रखना चाहिए और हर खाने की चीज़ को जाँच कर गाय को खिलानी चाहिए ताकि कोई हादसा न हो। कामधेनु गौशाला न केवल गाय की सेवा बल्कि घायल गायों  को सड़क से ला कर उनका इलाज भी करती है। गो-सेवा में लगे सभी लोग बधाई के पात्र है।   

 इनर व्हील क्लब की टीम ने विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की मौजूदगी में कामधेनु सोसायटी को मशीन भेंट की जो गाय के गोबर से डंडिया बनाएगी जो हवन और धूंणी में काम आएगी, बाकि वेस्ट से खाद बनेगी। ये डंडिया धार्मिक काम हवन, यज्ज के लिए सोसायटी  फ्री देगी।    

https://propertyliquid.com

  कामधेनु सोसायटी के चीफ पेट्रन बालमुकंद बंसल  ने बताया कि हमने सोलह साल पहले गौशाला शुरू की थी आज हमारे पास पंद्रह सौ गाय  है, हमारी गौशाला में सिर्फ 50 गाय ही दूध देती है बाकि हमारे पास घायल गाय है जो सड़क पर घायल होने पर लोग और नगर निगम  हमारी गौशाला   में छोड़ जाते है, हमने 15 इ-दिशा यूनिट चलाई है जो घर-घर जा कर रोज 20 क्विंटल चारा रोज इकठ्ठा कर लाते है, उन्होंने बताया कि हिन्दू परिवारों में खाना बनाते समय पहली रोटी गाय की निकालते है हमारी यूनिट घर-घर जाकर गायों  की लिए हजारो ताजा  रोटियां  रोज इकठ्ठा करके लाती है। गौशाला में तीनसौ दानी  सदस्य है, हमारे तीनसौ दानियों  और हम सभी ने मिलकर ढाई करोड़ रूपए इकठ्ठा किया जिससे हम धर्म का कार्य गौशाला में गौ-सेवा करके करते है।    

इस अवसर पर कामधेनु गौशाला सोसायटी के प्रधान नरेश अग्रवाल, चेयरमैन अशोक अग्रवाल, प्रेस सचिव तरसेम गर्ग, सचिव सज्जन जिंदल, नवराज धीर, इंदरजीत गुप्ता और इनर व्हील क्लब की सुनंदा सूद, मीनाक्षी, बीना, कांता, वसुंद्रा सूद मौजूद रहे।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

जिला की मंडियों में 1,52,278 मीट्रिक टन धान व 8519.25 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 22 नवंबर।

For Detailed News-


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1,52,278 मीट्रिक टन धान 8519.25 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 3192 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 47,355 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 4592 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1873 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 733 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 4011 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 39,705 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 3870 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 2997 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 5508 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 12,700 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 20,053 मीट्रिक टन, सुरतिया में 5260 मीट्रिक टन तथा थिराज मे 429 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


            उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 2988 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 407 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 153 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 567 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 2866.05 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 1538.2 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।