29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

नांदेड़ से आए दो यात्रियों ने भी जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ होकर लौटे घर

सिरसा, 15 मई।  


             सिरसा में नांदेड़ से आए दो कोरोना वायरस पीडि़त यात्रियों को शुक्रवार को रिपोर्ट नेगिटीव आने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके घर भेज दिया गया है। स्थानीय नागरिक अस्पताल में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान की मौजूदगी में दोनों संक्रमित यात्रियों को ठीक होने उपरांत घर भेजा गया।

For Detailed News-


              उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना करते हुए कहा कि एकजुटता व संकल्प से ही कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई को जीता जा सकता है। चिकित्सक को भगवान का दूसरा रुप कहा जाता है और कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में चिकित्सकों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सिरसा में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरी लगन व दृढसंकल्प के साथ मेहनत की जा रही है। उन्होंने कहा कि नागरिक भी सावधानी बरतें और लॉकडाउन की पालना में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। कोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है बल्कि सावधानी व स्वच्छता बरतें और दूसरों को भी सोशल डिस्टेंस अपनाने व मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com/


              नांदेड़ से आए दोनों यात्रियों ने ठीक होने के उपरांत घर जाते समय जिला प्रशासन नागरिक अस्पताल कीं पूरी टीम का आभार जताते हुए कहा कि इलाज के दौरान अस्पताल में उनका पूरी तरह से ख्याल रखा गया और किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी।


              सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि नांदेड़ से आए दोनों यात्रियों को आज ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर दोनों यात्री अपने घर में क्वारंटाइन रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भी प्रतिदिन दोनों यात्रियों की जांच की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

पंचकूला : पुलिस का लॉकडाउन बुलेटिन

पंचकूला :

.         जिला पंचकुला मे 740 पुलिस कर्मचारी नाकों पर दिन-रात मुस्तैदी के साथ डियूटी कर रहे है ।   

.         लॉकडाउन के चलते जिला पंचकुला में 60 पुलिस नाकें लगाए गए है, जिनमें 38 अन्तरराज्यीय तथा 22 अन्तरजिला है।

.         नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 15.05.2020 को 990 वाहनों को चैक किया गया।

For Detailed News-

.         प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध मे बनाए गए कंट्रोल रूम मे दिनांक 15 मई को कुल 05 फोन कॉलस् स्वास्थ विभाग पुलिस से सम्बंधित प्राप्त हुई ।

.        दिनांक 15.05.2020 को पुलिस द्वारा 24 क्वारंटाइन किए गए लोगों को चैक किया गया।

.        प्रशासन द्वारा बनाए गए शैल्टर होम मे 184 लोगों को पहुंचाया गया।

.         लॉकडाउन के दौरान लगाए गए नाकों पर नाकाबंदी के दौरान 7900 वाहनों का चालान किया गया तथा 201 वाहनों को इम्पाउण्ड किया गया ।

https://propertyliquid.com/

. दिनांक 15.05.2020 को 102 चालान किए गए।

.         पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैट्रोलिंग करने के लिए 14 पैट्रोलिंग वाहनों की व्यवस्था की गई है।

.         लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ 138 अभियोग अंकित किए गए है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

F&CC meeting of MCC held

F&CC meeting of MCC held

Chandigarh, May 15:- A meeting of Finance & Contract Committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today under the chairpersonship of Smt. Raj Bala Malik and attended by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Rajesh Kumar, Sh. Vinod Aggarwal, Smt. Ravinder Kaur Gujral, Sh. Sanjay Kumar Jha, IAS, Special Commissioner, Sh. Tilak Raj and Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioners, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer and other senior officers of MCC were present during the meeting.

For Detailed News-

The Mayor lauded the efforts and work done by the Municipal Corporation Chandigarh to fight against COVID-19 under the leadership of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, MCC. She also presented flower bouquet to the Commissioner for the whole team on behalf of the F&CC members and all councilors of MCC.

https://propertyliquid.com/

She briefed that during the lockdown period, the officers & officials of MCC were providing essential services to the citizens in addition to their own basic responsibilities including regular water supply, proper sanitation of the city and other works. She said that the prime responsibility of contact tracing of positive cases was also performed by the MCC officials upto the mark. She said that Sector Response Teams have performed their best to service the citizens.

The Mayor said that in addition to that the MCC has provided relief in property tax, vendor fee, water supply bills have been rescheduled keeping in view the larger interests of general public. In addition to that the MCC employees have donated Rs. 51 lacs in the COVID relief fund from their salaries.

The members of committee discussed various important agenda items in detail and accorded approval for the following:

·        Regarding purchase of relief operations for COVID-19 under the Medical Officer of Health at an estimated cost of Rs. 45 lacs.

·        Release of salary of staff of civil dispensary-49 and extension in the time limit for the services of Data Entry operators against the sanction post of steno typist in engineering wing, MCC.

·        The committee relaxed the time period of issuance notices to the Kumhars of Kumhar colony, Maloya in regard to pay their outstanding dues. The notices will now be served during the month of July and last date has been fixed to deposit the dues upto 31st December, 2020.

·        The committee approved the replacement of spare parts of both HPTTL vehicles at an estimated cost of Rs. 13.68 lacs.

·        The committee also relaxed the increase in rent of commercial shops in villages and decided that the rent will be accepted for one year with 10% increase on existing rates only for all the 13 villages.

·        The committee also fixed the monthly rent of 3.5 acre land allotted to nurseries at village Mauli Jagran @ Rs. 30000 per month per acre upto September, 2020.

·        Purchase of 6 green crusher for use in horticulture division at an estimated cost of Rs. 19.33 lacs.

·        Purchase of one truck with hydraulic system for cattle catching at an estimated cost of Rs. 15.75 lacs.

·        The agenda item regarding disposal and fixation of rent of kiosks at food street, sector 48 will be put up in the general house meeting.

·        The committee also accorded approval of Rs. 35/- per sq. ft. for providing barricades of pipe available in road sub division No.2, MCC.

·        The committee accorded approval to the renewal of license of Chandigarh washerman workshop cooperative industrial society Ltd., sector 15, Chandigarh upto September, 2020 with 10% increase in existing rent.

·        Procurement of material for control of COVID-19 under engineering wing, MCC at an estimated cost of Rs. 53.46 lacs.

·        Chargeable to implementation of COVID-19 duty by the engineering wing, MCC at an estimated cost of Rs. 29.91 lacs.

·        The committee also accorded approval to the disposal of garbage bags collected from the people of quarantine in the city and its scientific disposal at insenator at industrial area at an estimated cost of Rs. 41 lacs.

·        The Mayor asked the MOH to take up the cleanliness of back lanes on priority and required tools be provided to their employees to maintain the cleanliness of back lanes throughout the city.

·        During the meeting it was discussed and decided that the MoH wing of MCC will impart training regarding inhouse and outside sanitation of govt. offices to the employees of different govt. offices in the city from Monday onwards infront of MoH office, 30 bays building, Sector 17, Chandigarh from 8.00 am to 8.30 am daily.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 3209 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2953 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए।

पंचकूला 15 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते 3209 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 2953 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 229 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है जिनमें से 13 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए है।  

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा गठित मेडिकल एवं मोबाईल युनिट के माध्यम से 10 लाख 8 हजार 783 व्यक्तियांे की स्क्रीनिंग की गई।  जिला में 25 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए, इनमें से 19 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में केवल 6 कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गये हैं जिनका ईलाज किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि जिला के 329 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 1299 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का घर घर कार्य किया गया । इसी प्रकार माजरी क्षेत्र में टीमों ने 929 व्यक्तियों, सेक्टर 19 में टीमों ने 853 व्यक्तियों, गांव बागवाली में 1455 व्यक्तियों तथा मेडिकल मोबाईल युनिट ने 43322 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया। उन्होंने बताया कि अब तक 109617 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा आशा कार्यकर्ताओं ने दूसरे राउण्ड में अब तक 8 लाख 30 हजार 662 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इस  प्रकार जिला के 8 लाख 78 हजार 220 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

वेबिनार में भाग लेते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारी ।

वेबिनार में भाग लेते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारी ।

पंचकूला 15 मई- आज पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी की चपेट में है और हमारा देश भी इससे अलग नहीं है। वर्तमान परिदृश्य ने अमीर, गरीब, बूढ़े और बच्चों सहित समाज के सभी वर्गों को प्रभावित किया है। किशोर न्याय अधिनियम और उसकी कार्यप्रणाली पर कोविड-19 के प्रभाव का उपयोग करने के लिए हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के   कार्यकारी अध्यक्ष एवं न्यायमूर्ति राजीव शर्मा के  मार्गदर्शन में ’’किशोर न्याय अधिनियम और इसकी कार्यप्रणाली पर कोविड-19 के प्रभाव की खोजबीन’’ पर एक वेबिनार प्रस्तुत की। 

For Detailed News-

इस वेबिनार के संरक्षक व जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सदस्य सचिव एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला प्रमोद गोयल ने वेबिनार का शुभारम्भ किया गया। 

उन्होंने कहा कि बच्चों को राष्ट्र की एक सबसे बड़ी सम्पत्ति माना जाता है और उनका पालन पोषण और सरपरस्ती राष्ट्र की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह राज्य का कर्तव्य है कि वह बच्चों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कार्यक्रमों, नीतियों, अधिनियमित कानूनों को विधिवत् लागू करें। 

उन्होंने यह भी कहा कि वेबिनार बच्चों के विभिन्न समूहों के साथ काम करते समय सभी हितधारकों को उनकी भूमिका और कर्तव्यों को समझने में मददगार होगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया गया कि हमें अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए उठाए जाने वाले कदमों के मूल्यांकन और निगरानी के लिए प्रणाली और व्यवस्था के अन्तराल को दूर करने की आवश्यकता है। 

https://propertyliquid.com/

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एडवोकेट/मास्टर टेªनर, अरविन्द खुरानिया जिन्होंने इस विषय पर प्रतिभागियों से विस्तृत चर्चा की और वेबिनार के दौरान और बाद में पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। उक्त वेबिनार के अन्तिम चरण में प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों व संदेहों के उत्तर भी खुरानिया  ने दिये। 

 मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-कम-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरूक्षेत्र एवं वेबिनार की संयोजक डाॅ0 कविता कम्बोज  ने कहा कि अगर हम बाल अनुकूल वातावरण के तहत हमें बच्चों के पुनर्वास और सुधार के लिए बेहतर अवसर और सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता है। 

इस वेबिनार में हरियाणा के सभी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारीगण-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ-साथ हरियाणा के जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के नामित पैनल अधिवक्तागण, किशोर न्याय बोर्ड, हरियाणा के सभी सदस्यगण, बाल कल्याण समिति, हरियाणा के सदस्य, हरियाणा के बाल देखभाल संस्थानों के प्रभारीगण और हरियाणा के जिला संरक्षण अधिकारियों ने भाग लिया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त ने आदेश जारी सैक्टर 10 निवासी आशा रानी के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मकान न0 1349 से 1355 तक एवं सैक्टर के ओपन पार्किंग व अन्य खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

पंचकूला 15 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी सैक्टर 10 निवासी आशा रानी के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मकान न0 1349 से 1355 तक एवं सैक्टर के ओपन पार्किंग व अन्य खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा। 

For Detailed News-

उपायुक्त के आदेशानुसार सैक्टर 21 निवासी मोहनलाल के कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर सैक्टर 21 के मकान 836 से 861 तक और इसके आसपास का खुला क्षेत्र कंटेनमेंट जोन एवं शेष एरिया को बफर जोन घोषित किया गया है। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त के जारी आदेशानुसार इन दोनों सैक्टरों में सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा कंटेनमेंट जोन की ओवर आल इंचार्ज रहेंगी और एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता के लिए साथ रहेंगें। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर  रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक  आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

इण्डस्ट्रीेज एसोसिएशन पंचकूला द्वारा सोंपी गई सेनीटाईज मशीन का शुभारम्भ करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

इण्डस्ट्रीेज एसोसिएशन पंचकूला द्वारा सोंपी गई सेनीटाईज मशीन का शुभारम्भ करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला  15 मई- इण्डस्ट्रीेज एसोसिएशन पंचकूला की ओर से जिला सचिवालय स्थित कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को बिना हाथ लगाए सेनीटाईज करने वाली एक बड़ी चार छोटी मशीनें उपायुक्त मुकेश आहूजा को सौंपी। इन मशीनों को सचिवालय में विभिन्न कार्यालयों के सामने लगाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से उपयोग कर कोरोना संक्रमण से बच सकें। 

For Detailed News-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वंय सेवी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों ने कोरोना के चलते जनता की भलाई करने में बढचढ कर भाग लिया है। जनसहयोग से ही इस वैश्विक महामारी पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पंचकूला एसोसिएशने एवं संस्थाए बधाई की पात्र हैं जो जिला को कोरोना मुक्त करने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। कोरोना की इस लड़ाई में पंचकूला इण्डस्ट्रीज ऐसोसिएशन सक्रिय योगदान दे रही है। एसोसिएशन ने इससे पहले सामान्य अस्पताल में सेनीटाईजर मशीनंे व पंखें इत्यादि देकर जनहितार्थ कार्य किया। इसी कड़ी में आज जिला सचिवालय में इन मशीनों को सौंपकर कोरोना की जंग में अपनी ओर भागीदारी बढाई है। स्वचालित इन मशीनों के उपयोग में हाथ लगाने की आवश्यकता नहीं और पांव के दबाकर आसानी से हाथों को संक्रमण से मुक्त किया जा सकता है। 

https://propertyliquid.com/

इण्डस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान रमेश अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन कोरोना संक्रमण हाथों से ज्यादा प्रवेश करने की सम्भावना होती है। इसलिए इन मशीनों को बिना हाथ लगाए पांव से दबाकर प्रयोग में लाकर हाथों को सेनीटाईज किया जा सकता है। इस जनहित के कार्य में एसोसिएशन ने जिला में कई जगह पर सेवाएं जारी रखी है। जिला बाल कल्याण अधिकारी के कार्यालय में भी इस तरह की मशीनें लगाई गई है ताकि जनता की ज्यादा से ज्यादा इनका लाभ उठाकर संक्रमण से बच सके। 

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम धीरज चहल व इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव राकेश गर्ग सहित कई पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में 20 मई को होगी फलों की नीलामी

सिरसा, 15 मई।

किसान उत्पादक समूह लेंगे नीलामी प्रक्रिया में भाग


                हरियाणा प्रदेश के किसान उत्पादक समूहों की मांग को देखते हुए फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में आगामी 20 मई को वर्ष 2020-21 के लिए फलों की नीलामी की जाएगी। इस प्रक्रिया में केवल विभाग के साथ पंजीकृत किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) ही भाग ले सकेंगे।

For Detailed News-


                उद्यान विभाग के उप निदेशक एवं फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना डा. आत्म प्रकाश ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश में व्यावसायिक कृषि मॉडल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 20 मई को प्रात: 11 बजे फल उत्कृष्टïता केन्द्र मांगेआना में विभिन्न फलों की नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में किन्नों, माल्टा, अनार, अमरुद, बेर एवं खजूर आदि फसलों की नीलामी की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में 8 से 13 वर्ष आयु के 13 एकड़ में 1968 नींबू वर्गीय (सिट्रस) के पौधे, 8 वर्ष आयु के 6 एकड़ में 986 अनार के पौधे, 9 वर्ष आयु के 3 एकड़ में 400 अमरुद के पौधे, 8 वर्ष आयु के 6 एकड़ में 378 खजूर के पौधे तथा 26 वर्ष आयु के 3 एकड़ में 100 बेर के पौधे की फसल शामिल है। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता किसान उत्पादक समूह को 50 हजार रुपये की अग्रिम धरोहर राशि जमा करवानी होगी। प्रत्येक सफल बोलीदाता के अतिरिक्त सभी नीलामी के पश्चात वापिस कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता द्वारा जमा अग्रिम राशि को नीलामी राशि में सम्मिलित कर दिया जाएगा।


                उन्होंने बताया कि नीलामी के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सभी बोलीदाता सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे व मास्क का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक एफपीओ सदस्य द्वारा अपना आधार कार्ड, एफपीओ प्रमाण पत्र व किसान उत्पादक समूह के अध्यक्ष का बोली में भाग लेने के लिए अधिकृत पत्र साथ लाना होगा। बिना आधार कार्ड व प्रमाण पत्र के बोली में भाग नहीं ले सकता। बोली में भाग लेने के इच्छुक एफपीओ सदस्य को केंद्र पर प्रात: 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94466-62540 व 94665-84020 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता इस बारे अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक उद्यान फल उत्कृष्टïता केंद्र मांगेआना कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में गेहूँ ऋण की घोषणा न करने पर काफी रोष

News 7 World:

चंडीगढ़ 15 मई 2020- हरियाणा सरकार द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को गेहूँ खरीदने के लिए ऋण दिया जाता था जिसकी दस किस्तों में कटौती की जाती थी परंतु हरियाणा सरकार द्वारा गेहूँ ऋण की घोषणा नही की जिससे हरियाणा प्रदेश में कार्यरत तमाम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में काफी रोष व्यापत है जबकि सरकार द्वारा पहले ही कर्मचारियों के डी.ए., एल.टी.सी. तथा नई भर्ती पर एक साल तक रोक लगा रखी है हरियाणा गर्व. पी. डब्ल्यू डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. 41 मुख्यालय चरखी दादरी कडे़ शब्दों में निन्दा करता है तथा सरकार से इस पर पुर्नविचार करके अपने कर्मचारी विरोधी तथा जन विरोधी फैसले को निरस्त करने की मांग करता है। यह जानकारी आज यहां यूनियन के राज्य प्रधान श्री शिव कुमार पाराशर व प्रैस प्रवक्ता संदल सिंह राणा ने प्रैस विज्ञप्ति में संयुक्त जानकारी दी।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश के कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करके तथा अपनी स्वेच्छा से वेतन का अंशदान करके सरकार व जनता का सहयोग कर रहे हैं। कर्मचारी इस महामारी से लड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे है। दूसरीतरफसरकारपूंजीपतियों व सरकार में बैठे मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व राजनैतिक पार्टियों के फण्ड में से कोई कटौती न करके कर्मचारियों का दमन करके उनका आर्थिक शोषण कर रही है। एक तरफ तो सरकार मंत्रियोें व विधायकों के भत्तों में लाखों रूपये की बढ़ौतरी कर रही है दूूसरी तरफ कर्मचारी अपने आवश्यक कार्यों हेतु बैैंकों से ऋण लेकर अपनी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा कटौती करवाने के कारण पूरा महीना मुश्किल से पूरा करता है। इसके अलावा ठेकेदारी प्रथा पंचायत अधीन पर लगे कर्मियों को 6 महिने का वेतन न देकर उन्हें भूखा मरने पर विवश किया जा रहा है। कर्मचारी बिना वेतन लेकर भी सरकार की आवश्यक सेवाएं जैसे जलापूर्ति, सीवरेज व बिजली को लगातार सुचारू रूप से चलाकर सरकार का सहयोग कर रहे हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि प्रदेश मेें कार्यरत सभी संगठनों से बातचीत के लिए न बुलाकर कर्मचारियों की एकता को कमजोर करने का काम कर रही है। सरकार कुछ ऐसे चाटुकार किस्म के संगठनों को बातचीत के लिए बुलाकर बातचीत कर रही है जो कभी आन्दोलन नहीं करते बल्कि सरकार की गोद में बैठकर कर्मचारी आंदोलनों को कमजोर करने का काम करते हैं। इस महामारी से निपटकर हरियाणा गर्व.पी. डब्ल्यू.डी.मैकेनिकल वर्करज यूनियन सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सिरसा से पंचकूला के लिए शुक्रवार को विशेष बस हुई रवाना

सिरसा, 15 मई।  

सिरसा से पंचकूला के लिए शुक्रवार को विशेष बस हुई रवाना


                हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा के महाप्रबंधक खुबीराम कौशल ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रात: 8 बजे सिरसा से पंचकूला के लिए बस रवाना की गई। बस 10 यात्रियों को लेकर पंचकूला के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व सिरसा बस स्टैंड पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंस की मार्किंग के हिसाब से कतारबद्ध किया गया। बस में प्रवेश से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा उनके हाथों को भी सैनिटाइज करवाया गया। सभी यात्रियों ने फेस मास्क भी पहने हुए थे। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए बस के अंदर सीटों पर मार्किंग भी की गई थी। चालक व परिचालक को भी मास्क व सैनिटाइजर दिए गए। इस अवसर पर टै्रफिक मैनेजर कुलदीप जांगड़ा, ट्रैफिक इंचार्ज राकेश कुमार, राकेश योगी आदि उपस्थित थे।

सिरसा सेे पंचकूला के लिए करवानी होगी ऑनलाइन बुकिंग


                हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा के महाप्रबंधक खुबीराम कौशल ने बताया कि सिरसा से पंचकूला जाने के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल एचएआरट्रांसडॉटजीओवीडॉटइन (https:/hartrans.gov.in) पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। केवल कंफर्म बुकिंग वाले व्यक्तियों को बस स्टैंड में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि बस में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए निर्धारित 30 व्यक्ति से अधिक व्यक्ति यात्रा नहीं करेंगे। निर्धारित बस अड्डïे पर प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जाएगी। प्रत्येक यात्री को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस की पालना करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क वाले यात्री को बस में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रास्ते में आने वाले ठहराव से किसी भी यात्री को बस में प्रवेश अथवा बस से उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सोशल डिस्टेंस अनुसार मार्किंग करवा कर कतारबद्ध तरीके से बस में प्रवेश करवाया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों के हाथ भी सैनिटाइज करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त चालक व परिचालक के हाथ भी बस में बैठने से पूर्व सैनिटाइज करवाए जाएंगे तथा मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!