29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरणन किया जा रहा है।

पंचकूला 8 मई-  आयुष विभाग द्वारा कोविड-19  महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरणन किया जा रहा है। इसके लिए 4 से अधिक टीमों का गठन किया गया है जो नियमित रूप से गोलियां बांटने का कार्य कर रही है। 

For Detailed News-

जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण में पुलिस विभाग के कर्मचारियांे एवं अधिकारियों को गोलियां वितरण करने का कार्य किया गया जो नियमित रूप से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे है। इसके अलावा पंचायत एवं विकास विभाग के कर्मियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों, पंचों, चैकीदारों तथा सफाई कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्वि करने के लिए गुडूची घन वटी का वितरण करने का खाका तैयार किया गया है। अब पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला तथा मोरनी खण्ड में गोलियां वितरित की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि रायपुर रानी खण्ड में डा. शशीकांत शर्मा, व पंचायत सचिव कमल मोहन को ग्राम पंचायत व पंचायत सचिव के माध्यम से गुडूची घन वटी बांटने का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार आयुष चिकित्सकों की टीमें रोगों से लड़ने की क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढे व गोल्डन मिल्क के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे है। इसी प्रकार पिंजोर, बरवाला, व मोरनी खण्ड में भी पंचायत सचिवों का भी सहयोग लिया जा रहा है। अब तक चलाए गए अभियान के तहत 4024 कर्मचारियों को गोलिंया बांटी जा चुकी है तथा जिला क सभी खण्डों में लगभग 1100 से अधिक कर्मचारियों को औषधी वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Mayor reviews MCC works with officers

Chandigarh, May 8:- Smt. Raj Bala Malik, Mayor, Chandigarh today reviewed the works related to the Municipal Corporation with Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner and other officers including Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioner, Sh. Shailander Singh, Chief Engineer, Sh. Sanjay Arora, SE B&R and Sh. Krishan Pal Singh, SE, Horticulture, MCC.

For Detailed News-

During the review meeting the officers apprised Mayor about the present status of works alongwith Govt. guidelines and priorities of executing civic works. She directed the concerned engineering officers to speedup the works including Roads, upgradation of water storage tank, sector 39 water works, ongoing projects of old villages and project of dark spots etc.

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

माँ चिंतपूर्णी ट्रस्ट द्वारा 500 बोटल सैनिटाइजर ज्वाइंट कमिश्नर सयंम गर्ग एवं कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह को सौंपे गए-

माँ चिंतपूर्णी ट्रस्ट द्वारा 500 बोटल सैनिटाइजर ज्वाइंट कमिश्नर सयंम गर्ग एवं कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह को सौंपे गए-

पंचकूला 8 म‌ई– माँ चिंतपूर्णी ट्रस्ट द्वारा 500 बोटल सैनिटाइजर ज्वाइंट कमिश्नर सयंम गर्ग एवं कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह को ट्रस्ट के प्रधान अमित जिंदल के नेतृत्व में प्रेस सचिव मुकेश सिंगला की उपस्थिति में नगर निगम कार्यालय में सौंपे गए

For Detailed News-


उल्लेखनीय है कि माँ चिंतपूर्णी ट्रस्ट द्वारा पंचकूला में लगातार जरूरतमंद अधिकारियों, डॉक्टरों और उन लोगों को जो कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं को सेनिटाइजर,मास्क, हैंड ग्लब्ज, आदि समय समय पर भेज रहें हैं ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इनका ठीक ढंग से उपयोग किया जा सके।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

लॉकडाउन : निर्धारित शैड्यूल से ही खोलें दुकानें, प्रशासनिक हिदायतों की हो अनुपालना: उपायुक्त

सिरसा 08 मई।

सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन की सख्ती से करें पालना, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग इससे बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और संक्रमण का फैलाव हो इसके लिए जरूरी है कि दुकानदार निर्धारित शैड्यूल के हिसाब से ही दुकानें खोलें। प्रशासन द्वारा जो भी हिदायतें जारी की जाती हैं, उनकी अनुपालना कड़ाई से की जाए प्रशासन का सहयोग करें। नियमों की उल्लंघना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


उन्होंने कहा कि प्रशासन की सजगता व लोगों के सहयोग से पिछले दो चरणों के लॉकडाउन सफल रहे हैं।  अब तीसरे चरण के लॉकडाउन को 17 मई तक बढाया गया है। 3.0 लॉकडाउन में भी आमजन का सहयोग जरूरी है। जिलावासी यदि सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें और लॉकडाउन की पूर्ण से अनुपालना करें तो संक्रमण से बचा रहा जा सकता है। इसके साथ-साथ प्रशासन द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए जारी हिदायतों व सावधानियों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।


उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना भी हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में अब बाजार में दायीं व बायीं हिसाब से दुकानें खोली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदार इस नियम का कड़ाई से पालन करें। इसके अलावा दुकान पर सामान आपूर्ति के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन हो। दुकान पर संक्रमण बचाव के लिए मॉस्क, सेेनेटाईजर आदि का प्रबंध अवश्य हो। दुकान के सामने दो गज दूरी के हिसाब से गोल बनाएं। ग्राहकों को इन गोलों में खड़ा करके ही सामान दें। उन्होंने कहा कि दुकान पर एक साथ पांच से अधिक व्यक्ति न खड़े हों। दुकानदार स्वयं व काम करने वाला मॉस्क अवश्य पहनें। मॉस्क पहनें हुए ग्राहक को ही सामान दें। यदि कोई बिना मॉस्क के आता है, तो उसको मॉस्क लगाने के लिए कहें। दिन में बार-बार हाथों को सेनेटाइजर या साबुन से साफ करते रहें।

For Detailed News-


उन्होंने कहा बाजार/मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए टीमों का गठन किया हुआ है। यदि कोई भी नियमों की उल्लंघना करता पाया जाता है, तो उसको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रथम बार में तो जुर्माना किया जाएगा। यदि दूसरी बार भी उल्लंघना करता पाया जाता है, तो जुर्माने के साथ-साथ दुकान को लॉकडाउन में बंद कर दिया जाएगा। इसलिए दुकानदार प्रशासनिक गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करें। खुद सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें। 

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि जिला की 24 मंडियों में हैफेड एवं हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 6271 किसानों का गेहंू खरीदा गया है।

पंचकूला, 8 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला की 24 मंडियों में हैफेड एवं हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 6271 किसानों का गेहंू खरीदा गया है। इन मंडियों में अब तक 34078 मिट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है जिसे न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति किंव्टल की दर खरीदा गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि हैफेड ने सबसे अधिक 18140 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन ने 15938 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की है। अब तक खरीदे गए गेहूं में से 27384 मिट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है जिसमें से 13249 मिट्रिक टन गेहूं हैफेड एवं 14135 मिट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयर हाउस कारपोशन द्वारा उठाया गया है। उन्होंने बताया कि शेष गेहूं का उठान युद्व स्तर पर जारी है ताकि किसान आसानी से गेहूं बिक्री के लिए मण्डी में ला सकें।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए जिला में किसानों को सेनीटाईजर, मास्क, दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। जिला की मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसानों को बारदाने आदि किसी प्रकार की दिक्कतेें पेश न आए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

विश्व रेडक्राॅस दिवस पर सामुदायिक भवन सेक्टर-20 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

विश्व रेडक्राॅस दिवस पर सामुदायिक भवन सेक्टर-20 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 8 मई- विश्व रेडक्राॅस दिवस पर सामुदायिक भवन सेक्टर-20 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 70 से अधिक युवाओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया, जिसमें 7 महिलायें भी शामिल थी।


अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने रेडक्राॅस संस्थापक सरजीन हेनरी ड्यूनाॅंन्ट के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। उन्होंने कोरोना के चलते स्वैच्छा से कार्य कर रहे रेडक्राॅस वाॅलंटियर पर फूलों की वर्षा कर मान बढ़ाया। रक्तदान करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना की लड़ाई से जूझ रहा है। ऐसी संकट की घड़ी में युवा स्वैच्छा से रक्तदान कर रहे है ताकि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में रक्त की कमी हो जाती है। इस प्रकार इन शिविरों के आयोजन से अस्पतालों में रक्त की कमी नहीं रहेगी। रक्तदान करने वालों में महिलाएं भी बढ़चढ़कर भाग ले रहीे है इसलिये वे विशेष रूप से बधाई की पात्र है।

For Detailed News-


उन्होंने शिव कावड महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में ट्रस्टियों की सराहना करते हुए कहा कि यह महासंघ नियमित रूप से रक्तदाताओं को आगे लेकर आ रहा है। उन्होंने ट्रस्ट के कई पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।

https://propertyliquid.com/


रेडक्रॅास सचिव सविता अग्रवाल ने कहा कि आज रेडक्राॅस की स्थापना में पूरे 100 वर्ष हो चुके है। इसी दिन 8 मई को जेनेवा के सरजीन हेनरी ड्यूनाॅंन्ट के जन्मदिवस पर रेडक्राॅस की स्थापना की गई थी। तब से लेकर अब तक रेडक्राॅस जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्तियों की सहायता के लिये निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ‘क्लैपिंग फाॅर वाॅलेंटियर थीम’ पर आयोजित आज पूरे देश में वाॅलंटियर का सम्मान करने के साथ-साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है। इसके अलावा लाॅकडाउन के दौरान जिला के 1700 से अधिक गरीब परिवारों को सूखा राशन देने के अतिरिक्त कई अन्य कार्य भी रेडक्राॅस की ओर से किये गये है।


रक्तदान शिविर में जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, नीलम कौशिक, चंद्रपाल, अंकित, रवि कुमार, सुशांत कुमार, सतीश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

पशु पालन विभाग द्वारा पशुओं को मुहंखुर व गलघोटू से बचाव के लिये चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक विभाग की 20 टीमों ने 42790 से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया गया है।

पंचकूला, 8 मई- पशु पालन विभाग द्वारा पशुओं को मुहंखुर व गलघोटू से बचाव के लिये चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक विभाग की 20 टीमों ने 42790 से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 22 मई तक चलेगा। सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए पशु पालन विभाग के चिकित्सकों की टीमें मास्क व सेनिटाईजर का प्रयोग करते हुए पशुओं का इलाज टीकाकरण के माध्यम से कर रहे है। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में आने के बाद विभाग के अधिकारियों को आवरा पशुओं का टीकाकरण करने के निर्देश दिये गये है। इसके लिये चिकित्सकों की अलग से टीमें बनाई गई है जो विशेषकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घुमने वाले आवारा पशुओं का टीकाकरण कर रहे है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि टीकाकरण अभियान के 28वें दौर में प्रत्येक पशु को संक्रमण से रोकने का पुरजोर कार्य किया जा रहा है, जिस प्रकार मानव जीवन को बचाने के लिये सक्रिय कार्य कर रहे है उसी तरह पशु हमारी जैव विविधता को भी संरक्षित करने का कार्य विभागीय चिकित्सकों की टीमें कर रही है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में दुग्ध उत्पादक पशुओं पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मुहंखुर व गलघोंटु की बीमारी से पशुओं की रोग प्रतिरोध क्षमता कम होती है और दुग्ध उत्पादक क्षमता पर भी बड़ा असर पड़ता है।


उपायुक्त ने जिला के पशु पालकों से अनुरोध किया है कि वे चार माह से ज्यादा आयु के गाय, भैंस व अन्य पालतु पशुओं को इन रोगों से बचाव केलिये अवश्य टीकाकरण करवायें। मुहंखुर व गलघोंटु बीमारी से बचाव केलिये केवल एक ही टीका लगाया जाता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

छिना-झपटी की वारदात सुलझी, आरोपी काबू

सिरसा, 8 मई……………जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने बीती 6 मई की देर रात्रि को ऐलनाबाद के वार्ड नं. 14 हरचंदकावास क्षेत्र में एक किसान से हुई छिना-झपटी की घटना को तुरंत सुलझा लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राधेश्याम ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी हरचंदकावास के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की निशानदेही पर एक लाख 57 हजार 200 रूपये की छिनी गई राशि व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि गांव जेतसर (राजस्थान) निवासी मनी राम पुत्र मुखराम उसका भाई पिकअप गाड़ी लेकर राजस्थान से ऐलनाबाद आए थे जब वे ऐलनाबाद के हरचंदकावास क्षेत्र में पहुंचे तो आरोपी विनोद कुमार ने उनसे एक लाख 57 हजार 200 रुपये छीन लिए । थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात की सुचना मिलने पर इस संबंध में अभियोग दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए महत्तवपूर्ण सुराग जुटाए गए और आरोपी को गिरफ्तार कर छिनी गई राशि व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी विनोद को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सिरसा जेल में भेजा गया है ।

For Detailed News-

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!