40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पंचकूला बनेगा मैराथन व संवाद कार्यक्रम में भागीदार नगराधीश सुशील कुमार ने ली आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक

पंचकूल, 8 जनवरी- राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जयंती पर रविवार, 12 जनवरी को आयोजित होने वाली रन फॉर यूथ, यूथ फॉर नेशन मैराथन युवा शक्ति में नई ऊर्जा का संचार करते हुए राष्ट्रहित की भावना पैदा करेगी। यह बात नगराधीश ने कही। वे बुधवार को अपने कार्यालय में मैराथन व संवाद कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।


बैठक नगराधीश सुशील कुमार में ने कहा कि राष्ट्र के विकास में युवा वर्ग की अहम भागीदारी होती है, ऐसे में युवाओं को सही मार्ग की ओर ले जाने में इस प्रकार के आयोजन प्रेरणादायक रहते हैं। उन्होंने रन फॉर यूथ, यूथ फॉर नेशन मैराथन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए अनुशासनात्मक तरीके से रविवार की सुबह 7 बजे से मैराथन को पूरा किया जाएगा। वहीं सुबह 10ः30 बजे शहर के पीडब्लयूडी के सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रेवाड़ी से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवा शक्ति से सीधा संवाद कायम करेंगे। ऐसे में संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भागीदारी निभाएं। इस मैराथन के लिए अब तक 8 हजार से अधिक लोगांे ने अपना पंजीकरण करवा लिया है।


मैराथन का यह रहेगा रूट


नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के के मार्गदर्शन में शालीमार ग्रांउड से सुबह 7 बजे 3, 5 व 10 किलोमीटर की मैराथन शुरू होगी। यह मैराथन शालीमार ईस्ट साईड रोड , शक्ति भवन चौंक, सैक्टर 8 और 9 , टैªफिक लाईट, सैक्टर 5 पुलिस स्टेशन, इन्द्रधनुष थियेटर, परेड ग्राउंड, हैफेड बिल्डिंग के बैक साईड से होते हुए बेलाविस्टा बैक साईड से होते हुए शालीमार सैक्टर 8की पार्किंग पर संपन्न होगी। मैराथन के दौरान प्रतिभागियों को किसी प्रकार से भी परेशानी न हो इसके लिए पूरा रूट चार्ट रास्ते में प्रदर्शित किया जाएगा और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।


महाविद्यालय सभागार में होगा युवाओं से संवाद


नगराधीश ने कहा कि मैराथन उपरांत दूसरे चरण में कार्यक्रम की श्रंखला के तहत मुख्यमंत्री युवा शक्ति से सीधा संवाद कायम करेंगे। उन्होंने बताया कि पीडब्लयूडी सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में युवा वर्ग को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री का संबोधन होगा और युवाओं से रूबरू होंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंचकूला सेक्टर 2 स्थित ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आठ दिवसीय अंग्रेजी भाषा के विकास से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया।

पंचकूला:

समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंचकूला सेक्टर 2 स्थित ज़िला शिक्षा  एवं प्रशिक्षण संस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आठ दिवसीय अंग्रेजी भाषा के विकास से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंचकूला सेक्टर 2 स्थित ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आठ दिवसीय अंग्रेजी भाषा के विकास से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की कंसलटेंट राजवंत कौर की देखरेख में प्रोफेशनल डेवलोपमेन्ट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज विषय पर जानकारी देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंचकूला सेक्टर 2 स्थित ज़िला शिक्षा  एवं प्रशिक्षण संस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आठ दिवसीय अंग्रेजी भाषा के विकास से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया।

इस अवसर पर सैक्टर 2 स्थित डाइट की प्रधानाचार्या उर्मिला देवी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा यह सराहनीय प्रयास है, जिससे विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा।इस कार्यशाला का उद्देश्य अंग्रेजी भाषा के अधयापकों के शैक्षिक कौशल में वृद्धि करके इससे विद्यार्थियों को लाभान्वित करना है। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर रीटा वर्मा व सुनीता सूरा ने प्रशिक्षण दिया। यह कार्यक्रम एक माह तक चलेगा, जिसमे पीजीटी के तीन बैच, टीजीटी का पहला बैच तथा दूसरे और तीसरे बैच में 120 जेबीटी अध्यापकों को लाभान्वित किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने पंचकूला में विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया।

 खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने पंचकूला में विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया।

पंचकूला,8 जनवरी- खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने आज जिला पंचकूला में विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम,2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिए भेजा दिया।

 खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने पंचकूला में विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया।


टीम में पंचकूला के पदाभिहित खाद्य अधिकारी सुरक्षा सुभाष चन्द्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा शामिल थे। टीम ने विशाल मेगा मार्टस, सैक्टर-5 पंचकूला में चिडवा नमकीन, निक बेकर्स एससीओ-182, सैक्टर-5 पंचकूला में बेलजियम बदाम रोक्स चाॅकलेट, मोनिका बेकर्स डीएसएस-316 सैक्टर-9 में चाॅकलेट केक, ब्रान कूकिज, वाईस सनेक्स, एससीओ-322 सैक्टर-9 में दूध व वेज सेंटविज, सिंगला मेगा माॅल एससीओ-324 सैक्टर-9 में गाय के घी व कस्र्ट पाउडर के नमूने भरे।


निरीक्षण के दौरान खाने के अयोग्य खाद्य पदार्थो को नष्ट करवा दिया गया एवं सभी दुकानदारों को निर्देेश दिये सभी खाद्य पदार्थो को ढक कर रखें व कटे हुए फल न बेचे। मिठाईयों को ढक कर रखें। दुकानदार खाद्य पदार्थो को खुले में न रखें। कटे हुए फल, गले सडे व दुषित खाद्य पदार्थ बेचता पाए जाने की स्थिती में खाद्य पदार्थो को नष्ट करवा दिया जाएगा व उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला की ने एस आर एम कालेज ओफ एजुकेशन फिरोजपुर में विधार्थियों व स्टाफ के लिए रैड जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

पंचकूला,8 जनवरी- जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला की ने एस आर एम कालेज ओफ एजुकेशन फिरोजपुर में विधार्थियों व स्टाफ के लिए रैड जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।


रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण ने बताया कि भारतीय रैड क्रॉस द्वारा इस वर्ष रैड क्रॉस जन्म शताब्दी मनाई जा रही है । इस उपलक्ष्य ज्यादा से ज्यादा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । शिविर मे नशा विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । नशा न करने व अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करने हेतु शपथ भी दिलवाई गई ।


इस शिविर में मुख्य मुख्य वक्ता जिला प्रशिक्षण अधिकारी , रमेश चैधरी व श्रीमती नीलम कौशिक फर्स्ट एड व होम नर्सिंग लेकचरार ने इस शिविर के दौरान विधार्थियों को पट्टी बांधना , खून का रोकना , कृत्रिम सांस देना , ह्रदय गति रुकने पर कृत्रिम ह्रदय गति देना, जलना , सांप काटना , कुते का काटना , मिर्गी का दौरा , घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस तक ले जाना इत्यादि विषयों की जानकारी दी गई ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

शिमला सहित हिमाचल के कई इलाकों में आज बुधवार सुबह से ही भारी हिमपात हो रहा है

शिमला:

News 7 World:

शिमला सहित हिमाचल के कई इलाकों में आज बुधवार सुबह से ही भारी हिमपात हो रहा है

शिमला सहित हिमाचल के कई इलाकों में आज बुधवार सुबह से ही भारी हिमपात हो रहा है

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

PU to release DA Arrears by Lohri

Chandigarh January 8, 2020

PU to release DA Arrears by Lohri

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh visited Geolog Department and interacted with the Research Scholars and Students to know about the progress of the research work and the problems faced by them, here today. He assured of all possible help  for the same. He also visited the different sections of the Administrative Block and advised the staff present to adopt student and employee attitude to solve their concerns.


PU VC informed that the arrears of DA from July to October, 2019 will be released by this Lohri and relevant instructions have been passed to the salary section. He further instructed that all the medical bills passed within the sanctioned limit of Rs. 6 crores will be released by 31st March 2020.


During this visit to various sections of Administrative Block, VC interacted with the staff of Establishment II and instructed to process the promotion cases without any delay. It was also directed that all the cases pertaining to maternity leave and child care leave to be processed timely. He appreciated the work of Establishment Branch II in view of no pendency in the section.


Further, PU VC instructed to evolve fast track mechanism for disposing of the files/cases pertaining to foreign visits of the faculty for the purpose of research. During his interaction with the Budget Section, he urged them to ensure that the work related to any project be completed within stipulated time after the sanction of the budget and an undertaking in this regard be taken from the concerned beneficiary. He further directed for adjustment of advances be done strictly according to the Accounts Manual of PU.


Later in the day, VC interacted with the Assistant Registrars and Deputy Registrars of different sections to further improve the working.


PU VC hailed the efforts put in by the staff and further motivated them to work with full rigour so as to make PU best University of the country. He further motivated the employees to promote cycling and help in making eco-friendly campus for the benefit of students and employees.


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

डीसी अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में 10 जनवरी को आयोजित की जाएगी मासिक बैठक

सिरसा 8 जनवरी।


                नगराधीश जयवीर यादव ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर स्थानीय पंचायत भवन में 10 जनवरी को प्रात: 10 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग करेंगे।


                उन्होंने बताया कि 10.30 बजे सीएम विंडो व अन्य शिकायत पार्टल पर आई शिकायतों के निपटान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि 11.30 बजे जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में पीसी एवं पीएनडीटी, पोक्सो एक्ट, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार की रोकथाम, महिलाओं के खिलाफ अपराध, बंधुआ मजदूर, दवाओं के डेडडिक्शन मुद्दे, जिला स्तरीय मंजूरी समिति, जिला स्तरीय शिकायत समिति आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।


                उन्होंने बताया कि 12.30 बजे राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में भू-राजस्व, अबियाना आदि की बकाया राशि वसूल करता, म्यूटेशन की पेंडेंसी, कोर्ट केस, स्टांप ड्यूटी अधिनियम 147-एक केस, ऑडिट पैरा, सरप्लस केस, क्षतिपूर्ति का वितरण, अंत्योदय सरल केंद्र / सरल केंद्र / हैलरिस आदि की समीक्षा करेंगे। तत्पश्चात दोपहर एक बजे  जिला में चल रहे विकास कार्यों, योजनाओं / कार्यक्रमों आदि के बारे में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में मनरेगाा, एमपी लैंड, पीएमएवाई(आर), एचआरडीएफ, शिव धाम योजना, व्यायामशाला आदि की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे उपायुक्त अर्बन लोकल बॉडिज, मार्केट कमेटी व डी प्लान के संबंध में बैठक लेंगे। बैठक में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रोपर्टी सर्वे, राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के मद्दों, कोर्ट केस, रैन बसेरा व डी-प्लान के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे उपायुक्त सड़क सुरक्षा कमेटी व सुरक्षित वाहन पोलिसी के तहत बैठक लेंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि वे निश्चित समय व स्थान पर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

40TH ALUMNI REUNION OF 1984 BATCH HELD AT DR. SSBUICET

स्वास्थ्य दृष्टि से हर बच्चे को पोलियो की खुराक लेना जरूरी : एडीसी

सिरसा 8 जनवरी।


   जिला में 19 से 21 जनवरी तक चलेगा सघन पोलियो अभियान         

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि 19 से 21 जनवरी तक चलने वाले सघन पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए एक एक्शन प्लान बनाएं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। इसके अलावा सघन पोलिया अभियान आरंभ होने से पहले एसडीएम अपने स्तर पर अधिकारियों से बैठक कर एक्शन प्लान अनुसार क्षेत्र वाइज योजना बनाएं।

जिला टास्क फोर्स की बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश


                  अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर बुधवार को सघन पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक के दौरान एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग, एसडीएम डबवाली विनेश कुमार भी मौजूद थे।


                  एडीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए इस अभियान के दौरान जीरो से पांच साल का एक बच्चा पोलियो की खुराक से छूटने न पाए। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिला में 5 वर्ष आयु तक के एक लाख 42 हजार 694 बच्चों को पोलिया की खुराक दी जाएगी। अभियान की सफलता के लिए टीमें गठित की गई हैं व 773 बूथ बनाए गए हैं। इसी प्रकार दूर दराज व ईंट-भटठों तक पहुंचने के लिए मोबाइल टीम गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए 143 सुपरवाइजर व 2912 वैक्सीनेशन बूथ मैम्बर उपस्थित रहकर पोलिया की खुराक देंगे। अभियान के दौरान स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, बस स्टैंड आदि पर पोलिया की दवा पिलाई जाएगी। इसके अलवा स्लम ऐरिया, हाई रिस्क ऐरिया (ईंट भटï्ठों और घुमंतू आदि) को तथा घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी। अभियान के दौरान हरियाणा रोडवेज की बसों में भी मोबाइल टीमों द्वारा बच्चों को खुराक पिलाइ जाएगी।


                  अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सघन पोलियो अभियान को पूर्णत: सफल बनाने के लिए पंच, सरपंचों का सहयोग लिया जाए और गुरूद्वारों, मंदिरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करवा कर आमजन को पोलियो अभियान की जानकारी दी जाए। इसके अलावा समाचार पत्रों व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से सघन पोलियो अभियान का विशेष प्रचार-प्रसार करवाया जाएगा। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों के मुखियाओं को हर बच्चे को उक्त खुराक देने में पूर्ण सहयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि इस अभियान में सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर कार्य करेगी तथा सीडीपीओ द्वारा लगातार मॉनेटरिंग की जाएगी।


                  बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विरेश भूषण व उप सिविल सर्जन डा. बलेश कुमार ने सघन पोलियो अभियान की कार्य योजना विस्तार से बताई। इस दौरान पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी सहित ईंट भ_ïा एसोसिएशन, जन स्वास्थ्य विभाग, डिस्ट्रिक टाउन प्लानिंग अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!